देखे इस हफ्ते धान और चावल में क्या घटा बढ़ा | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

 

घरेलू और निर्यात मांग कमजोर पड़ने से चावल की कीमतें कुछ नरम हो गईं, जिसके कारण मिलर्स और निर्यातकों ने धान की खरीद में कम दिलचस्पी दिखाई। जोरदार मांग के बावजूद, सरकार सफेद चावल के निर्यात को खोलने से कतरा रही है। बासमती चावल का कारोबार कभी बेहतर होता है तो कभी धीमा पड़ जाता है। 20 से 26 जून 2024 के सप्ताह के दौरान, दिल्ली की नरेला मंडी में धान की कीमतें लगभग 50 से 150 रुपए प्रति क्विंटल तक घट गईं और यहां रोजाना 4-5 हजार बोरी धान की आवक हुई। मुख्यत: बासमती धान की ही आवक हो रही है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे

हरियाणा में धान की क्या स्थिती है
हरियाणा की तरावड़ी मंडी में 1121 धान और बासमती धान के भाव में 50-50 रुपए की वृद्धि हुई, जिससे इनके भाव क्रमश: 4550 रुपए और 4300 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। बासमती धान की आवक का ऑफ सीजन चल रहा है। छत्तीसगढ़ की राजिम मंडी में विभिन्न किस्मों के धान की कीमतों में मिश्रित रुख देखा गया, लेकिन तेजी-मंदी का दायरा सीमित था। राजस्थान के बूंदी में धान का भाव 50 रुपए नीचे आ गया। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी यही स्थिति देखी गई। हालांकि, अलीगढ़ में 1509 धान की कीमत 600 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर अटक गई। मंडी में लगभग एक हजार बोरी धान की दैनिक आवक हुई। खैर मंडी में भी 1509 धान का भाव 100 रुपए गिरकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।

चावल की ताजा मार्किट रिपोर्ट
जहां तक चावल का सवाल है, इसके दाम में भी आमतौर पर नरमी का रुख बना रहा। पंजाब के अमृतसर में, हालांकि, 1121 सेला चावल का भाव 100 रुपए बढ़कर 8500/8600 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया, लेकिन अन्य किस्मों के चावल के दाम में 50 से 150 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई। सबसे बड़ी गिरावट उत्तराखंड की मंडी में देखी गई, जहां 1509 सेला चावल का भाव 6800 रुपए प्रति क्विंटल से 1400 रुपए गिरकर 5400 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। राजस्थान के बूंदी में भी 1509 चावल का दाम 200 रुपए घटकर 6200/6250 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया।

फिलहाल चावल के क्या भाव चल रहे है

1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 स्टीम ग्रेड A+ भाव ₹ 8800/8850 मंदी 0
1121 स्टीम ग्रेड A भाव ₹ 8400/8450 मंदी 0
1121 गोल्डन भाव ₹ 8600/8650 तेजी 0
1121 सेला भाव ₹ 7900/8000 मंदी 0

1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)
1509 स्टीम ग्रेड A+ भाव ₹ 7700 मंदी 0
1509 स्टीम ग्रेड A भाव ₹7450/7500 मंदी 0
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 6600 मंदी 250
1509 सेला भाव ₹ 6300/6400 मंदी 0
1509 लेमन सेला भाव ₹ 6700/6750 मंदी 0

1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 स्टीम ग्रेड A+ भाव ₹8450/8300 मंदी 0
1718 स्टीम ग्रेड A भाव ₹7900/7950 मंदी 0
1718 गोल्डन भाव ₹7750/7800 मंदी 0
1718 सेला भाव ₹7000/7050 मंदी 100

हरियाणा में चावल की क्या स्थिती है
दोस्तों हरियाणा की करनाल मंडी में ज्यादातर किस्मों के चावल की कीमतें पिछले स्तर पर स्थिर रह गई, हालांकि सुगंधा सेला और ताज सेला के दामों में नरमी आई। दिल्ली के नया बाजार में मिश्रित रुख देखा गया। वहां 1121 स्टीम और सुगंधा सेला के दाम में 100-100 रुपए की वृद्धि हुई, जबकि 1509 सेला, 1401 सेला और 1401 स्टीम चावल के मूल्य में 100-100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। खरीफ कालीन धान की रोपाई पहले ही शुरू हो चुकी है और 28 जून तक इसका क्षेत्रफल 28 लाख हेक्टेयर से ऊपर पहुंच गया, जो पिछले साल के लगभग बराबर ही है। बाकी व्यापार अपने आप से ही करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।