पहले ही दिन तरावड़ी मंडी में बासमती 30 बिका 6581 के भाव में | देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

 

किसान साथियो धान के सीज़न की शुरुआत के बाद से, इस बार धान की कीमते किसानों के लिए बहुत अच्छी मिल रही है। धान पीआर -14 के भाव भी समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहे  है। सभी बासमती किस्मों की कीमते भी अच्छी मिल रही है। MEP को 1200 डालर से घटाकर 950 डालर कर देने से इससे निर्यातक और किसानो को फायदा होगा । अब धान की में भी वृद्धि हो सकती है। तरावड़ी मंडी में बासमती धान की दो से तीन ढेरी आई और राइस एक्स्पोटर्स ने बासमती धान को 6581 रुपए प्रति क्विंटल  खरीदा और धान 1121 किस्म को 4500 रुपए प्रति क्विंटल, धान 1509 किस्म को 3300 रुपए प्रति क्विंटल और धान 1718 किस्म को 4100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिकी। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

साथियो चावल निर्यातकों ने बताया है कि चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 1200 डालर से घटाकर 950 डालर MT करने से निर्यातक और किसान दोनों को फायदा मिला है। अब किसानों को मंडियों में बासमती की किस्मों के अच्छे दाम मिलेंगे। इस बार 1509 की किस्म की मंडियों में आवक बढ़ी है । बासमती और 1121 किस्में मंडियों में आनी शुरू हो गई हैं और उनकी कीमतें भी अच्छी होने की उम्मीद है। निर्यातकों का कहना है कि अरब और यूरोपीय देशों में चावल की अच्छी खासी मांग है और सौदे भी अच्छे हो रहे हैं, इसलिए किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे.

1509 चावल का निर्यात दो दिनों में शुरू हो जाएगा
चावल निर्यातक विजय सेतिया ने कहा कि बड़ी मात्रा में पुराना चावल निर्यातकों के पास पड़ा हुआ है। अब अगले दो से तीन दिनों में इसका निर्यात शुरू हो जाएगा. इस बार अधिकतम चावल निर्यात 1509 का होगा। क्योकि यह चावल सस्ता है और विदेशों में 70 से 75 रुपये प्रति किलो बेचा जा सकता है।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।