क्या धान 1509 में और तेजी आ सकती है या नहीं | देखे इस रिपोर्ट में
किसान साथियो हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की मंडी में बासमती धान की अन्य किस्मो की आवक लगातार बढ़ रही है। लेकिन सरकार के द्वारा बढ़ाए गए न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) की धारणा में माल खरीद जा रहा हैं। जिसके चलते मंडियों में असमंजस का माहौल बना हुआ है। इसके चलते पिछले दो दिन में धान और चावल की कीमतों में लगभग 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी देखि गई है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
पिछले साल की तुलना में बासमती किस्मो का धान इस बार हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सभी जिलों में ज्यादा बुवाई हुई है। लेकिन इस बार मौसम में अल नीनो का प्रभाव को देखते हुए सरकार को लग रहा है कि उत्तपादन बुआई के मुकाबले में कम रहेगा। लेकिन बासमती धान की किस्मे जिन क्षेत्रों में पानी की सुविधा अच्छी होती है वही ये किस्मे लगाई जाती है क्योकि धान को पानी की अधिक मात्रा चाहिए होती है | इसलिए अल नीनो का प्रभाव बासमती धान की किस्मो पे बिल्कुल भी नहीं पड़ा।
धान कटाई का काम शुरू हो गया है
साथियो इस सीजन पिछले साल के तुलना में उत्पादन अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल इस समय में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,में धान की कटाई कंबाइन और मजदूर द्वारा का काम जोरो से चल रहा है।
क्या धान 1509 की कीमत और बढ़ सकती है
साथियो नया सेला 1509 चावल जो 6500 प्रति क्विंटल बिक रहा था उसके भाव 6700 प्रति क्विंटल। यूपी में भी नीचे वाले माल 6500 रुपए प्रति क्विंटल। वहीं पंजाब में बढ़िया माल का भाव 6850 ट्रक लोड में बोला जाने लगा। इसी तरह धान में भी 150 से 200 रुपए तक तेजी देखने को मिली और अमृतसर लाइन में हाथ से कटे धान 1509 का भाव 3600 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल कीमत बोली गई है। उत्तर प्रदेश में 1509 भाव 3150 से 3400 बोला जाने लगा। जींद मंडी में धान 1509 हाथ भाव 3900 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। साथियो कुछ कहा नहीं जा सकता की 1509 के भाव में और तेजी आ सकती है या नहीं क्योकि पिछले साल के मुकाबले में पहले ही 500 से 600 रुपए अधिक मिल रहे है
जानकारों का कहना है की और किस्मो की जैसे ही आवक बढ़ेगी वसे ही इस के भाव कम हो जायेंगे और बताया की इस सीजन धान उत्पादक क्षेत्र में फसल बढ़िया होने की खबर है क्योंकि हर साल धान की फसल पकते समय आंधी और बारिश के चलते ही फसल को नुकसान होता है। लेकिन अबकी बार लगभग सभी जगह फसल खड़ी हुई है और क्वालिटी भी अच्छी है। जिसकी वजह से प्रति क्विंटल उत्पादन भी बढ़ा है। पिछले 2 साल के मुकाबले में अबकी बार फसल भी जल्द बाजार में आई है। दोबारा फसल जहां लगाई गई है वहां पर भी अब फसल में दाना बनने लगा है और फसल भी अच्छी बताई जा रही है इन सब परिस्थितियों को देखते हुए बासमती प्रजाति के धान में उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना नजर आ रही है। बाकि व्यापर अपने विवेक से करें
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।