चावल के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर | आज शाम 4 बजे के बाद से मिलेगा सस्ता चावल

 

किसान साथियो केंद्र सरकार ने चावल की कीमत कम करने के लिए नया कदम उठाया है. सरकार मंगलवार 6 फरवरी यानी के आज शाम को 4 बजे भारत चावल लॉन्च करेगी. यह चावल 29 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचा जाएगा. आप की जानकारी के लिए बता दे कि चावल के मामले में उठाए गए तमाम कदमों के बावजूद भी घरेलू बाजार में कीमतों में कोई खास कमी नहीं आई, जबकि कीमतें 14.5 फीसदी बढ़ गईं. अब लोगों की थाली में सस्ता चावल पहुंचेगा। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

कहा मिलेगा भारत ब्रांड वाला चावल
साथियो आज सरकार शाम 4 बजे से भारत ब्रांड के तहत भारत चावल की बिक्री शुरू करेगी. भारत चावल NAFED, NCCF और केन्द्रीय भंडार सहित सभी प्रमुख खुदरा श्रृंखलाओं में उपलब्ध होगा। यह चावल 29 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचा जाएगा. चावल 5 और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा. आप की जानकारी के लिए बता दे कि देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार ने सबसे पहले भारत ब्रांड नाम से सस्ता आटा, दाल, प्याज और टमाटर बेचा। भारत आटा केंद्र सरकार द्वारा 6 नवंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था, जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि आटा 27.50 रुपये में खरीदा जाता है। वहीं, दालें 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध हैं.

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।