बासमती चावल के निर्यात मेँ आया 7% से ज्यादा का उछाल | जाने पूरी खबर

 

MEP के बावजूद निर्यात में वृद्धि
किसान साथियो केंद्र सरकार द्वारा बासमती चावल के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य, MEP 1,200 डॉलर तय करने के बाद सितंबर में इसके निर्यात में कमी आई थी। लेकिन 6 महीने के आंकड़े को देखें तो चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में निर्यात बढ़ा है। एपीडा के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 7.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कुल निर्यात 23.08 लाख टन का हुआ है, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान इसका निर्यात केवल 21.56 लाख टन का हुआ था। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य, एमईपी 1,200 डॉलर प्रति टन तय करने के बाद सितंबर में बासमती चावल के निर्यात में अगस्त की तुलना में कमी आई थी । सितंबर महीने में भारत ने 2.98 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया था, जबकि अगस्त में निर्यात 4.01 लाख टन का हुआ था। । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

गैर बासमती के निर्यात का क्या है स्टैटस
जैसा कि आप सबको पता है कि केंद्र सरकार ने 20 जुलाई को गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी थी, इसके अलावा सितंबर महीने में ब्रोकन चावल के निर्यात पर भी रोक लगा दी । हालांकि गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई देश भारत सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार के करने और निर्यात चालू करने की बात कह रहे थे। जिसके कारण सरकार ने 18 अक्टूबर को नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर- बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी। गैर बासमती चावल का विश्लेषण इसलिए किया जा रहा है क्योंकि विदेशी बाजारों में गैर बासमती चावल ना मिलने की स्थिति में बासमती चावल की डिमांड निकल सकती है।

चावल के भाव पर एक नजर
 साथियो चावल के भाव में किसी किस्म की कोई मंदी नजर नहीं आयी है। दिल्ली में पूसा 1,509 किस्म के बासमती सेला चावल का भाव 7,600 से 7,900 रुपये और इसके सेला चावल के भाव बढ़कर 6,800 से 7,050 रुपये प्रति क्विंटल पर चल रहे हैं । जबकि 1509 स्टीम A+ ग्रेड का माल 8100 के भाव बिक रहा है। इसी तरह से 1121 स्टीम A+ 10700 और सेला 100 रुपये तेज होकर 8500 हो गया है। 1401 स्टीम की रेंज 8550 की बनी हुई है। 1718 सेला 7900 और स्टीम 8600 के स्तर पर चल रहा है। चावल के इन भावों को देखते हुए बाजार में किसी तरह की कोई नरमी नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़े :- क्या धान के भाव घटाने की हो रही है साजिश, जानें पूरी खबर

धान के ताजा भाव की बात करें तो आज बारिश होने के कारण मंडियों मेँ खरीद को लेकर व्यापारी ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। बहरहाल मंडियों मेँ भात मेँ स्थिरता से लेकर मामूली कमजोरी बनी हुई हैं। हरियाणा की नूह मंडी में आज 1121 किस्म के धान का भाव 4550 रुपये, तथा 1718 किस्म के धान के भाव 4,225 रुपये क्विंटल तक बोले जा रहे हैं । जबकि कैथल मंडी में 1121 किस्म के धान का भाव 4600 रुपये, तथा 1718 किस्म के धान के भाव 4,380 रुपये और 1401 का भाव कम्बाइन क्वालिटी मेँ 4325 रूपाय तक बोला गया है । उत्तर प्रदेश की खैर मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान के भाव 3,101 से 3,562 रुपये और 1,121 किस्म के नए धान के दाम 4,100 से 4,351 रुपये तथा डीपी क्वालिटी के धान के दाम 3,750 से 4,181 रुपये तथा शरबती किस्म के धान के दाम 2,550 से 2,77 1 रुपये और सुगंधा किस्म के धान के 2,750 से 3,001 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। 

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।