सोयाबीन बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट -07 जुलाई 2025

 

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों इस सप्ताह सोयाबीन बाजार में हल्की तेजी दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण सोया तेल और सोया खल (DOC) में सुधारती मांग रही। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में 28 जून से 4 जुलाई के बीच प्लांट डिलीवरी कीमतों में ₹25 से ₹50 प्रति क्विंटल तक का सुधार हुआ। हालांकि भाव अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹4892 से नीचे ₹4400/4500 प्रति क्विंटल ही रहे। कमजोर बाजार भाव को देखते हुए इसकी बुवाई में 5% की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। सरकार द्वारा अगली फसल के लिए MSP ₹436 बढ़ाकर ₹5328 प्रति क्विंटल करने के बावजूद इसका कोई विशेष असर किसानों की भावना पर नहीं देखा गया।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

रिफाइंड सोया तेल की कीमतें भी 10-15 रुपए प्रति किलो तक बढ़ीं, जिसमें कोटा में ₹25 की वृद्धि के साथ भाव ₹1210/10 किलो और कांडला में ₹1170/10 किलो रहा, जबकि मुंबई में ₹1150 पर स्थिर और हल्दिया में ₹5 की तेजी के साथ ₹1170 रहा। 1 जुलाई को घरेलू मंडियों में सोयाबीन की आवक 2.50 लाख बोरी रही जो 4 जुलाई को घटकर 2.30 लाख बोरी (प्रत्येक 100 किलो) हो गई। सोया खल में घरेलू और निर्यात दोनों मांगों में सुधार देखने को मिला जिससे इसके दामों में ₹200 से ₹1000 प्रति टन तक की तेजी रही। इस कारण कई प्लांट्स को राहत मिली और विदेशों में भाव सुधरने से निर्यातकों को अच्छे ऑर्डर भी मिले। घरेलू खरीदार भी इस सप्ताह सक्रिय रहे। 2024-25 खरीफ सीजन में सरकारी खरीद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है, लेकिन अब सरकार स्टॉक को दोबारा बाजार में जारी कर रही है जिससे कीमतों में अधिक तेजी की गुंजाइश फिलहाल कम है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

अनुमान है कि सितंबर के दूसरे पखवाड़े से नई फसल की छिटपुट आवक शुरू हो सकती है। कुल मिलाकर, इस सप्ताह सोया बाजार में हल्की खरीद बढ़ने और खल व तेल की मांग के चलते कुछ राहत दिखी, लेकिन सरकारी स्टॉक और कमजोर भाव के कारण यह तेजी टिकाऊ नहीं लग रही। बाजार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें और व्यापार अपने विवेक से करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।