सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट | 30 जुलाई 2025
साथियों मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे बड़े उत्पादक देशों से मिले संकेतों से पता चलता है कि खाद्य तेल बाजार में इस समय काफी हलचल बनी हुई है। पाम तेल की बात करें तो कल वर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अक्टूबर 2025 का क्रूड पाम तेल वायदा अनुबंध 0.29% की तेजी के साथ 4,254 रिंगिट/टन पर बंद हुआ। पाम तेल में यह मजबूती चीन की ओर से मांग बढ़ने और निचले स्तर पर खरीद करने के कारण आई है। वहीं दूसरी और आज सुबह KLC मलेशिया पाम ऑयल सितंबर में RM 4249, तेजी RM 19 (+0.45%), अक्टूबर RM 4270, तेजी RM 18 (+0.42%), नवंबर RM 4284, तेजी RM 17 (+0.40%), दिसंबर RM 4303, तेजी RM 24 (+0.56%) दर्ज की गई और चीन खाद्य तेल बाजार (DCE) में भी पाम ऑयल ¥8960, तेजी ¥34 (+0.38%) के साथ बाजार खुला। जबकि जुलाई में निर्यात घटने और उत्पादन बढ़ने की संभावनाएं इन्वेंट्री को ऊंचा कर सकती हैं, जिससे आगे चलकर कीमतों पर दबाव रह सकता है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दूसरी ओर, शिकागो में सोया तेल का दिसंबर वायदा 0.09% गिरकर बंद हुआ, जिससे पाम और सोया के बीच प्राइस स्प्रेड बढ़कर 226.99 डॉलर/टन हो गया, जिससे पाम की प्रतिस्पर्धा बनी रही। आज सुबह CBOT बाजार में सोया ऑयल (अक्टूबर) ¢56.72, मंदी ¢0.08 (-0.14%), सोयाबीन (सितंबर) ¢990.75, तेजी ¢1.25 (+0.13%), सोया मील (अक्टूबर) $271.10, तेजी $1 (+0.37%) और चीन खाद्य तेल बाजार (DCE) सोया ऑयल ¥8226, तेजी ¥52 (+0.64%) के साथ खुला। इसके अलावा आने वाले समय की बात करें तो इंडोनेशिया में बायोडीजल में पाम तेल की खपत बढ़ने की संभावना भी पाम की कीमतों को सहारा दे सकती है। घरेलू बाजार में पाम तेल फिलहाल स्थिर दिखाई दे रहा है ।कांडला पर ओलिन भाव ₹1185 पर टिके, लेकिन पाम की सबसे सस्ती कीमतें इसे आकर्षक बनाए हुए हैं जिसके कारण आगे चलकर निर्यात बढ़ने के आसार हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि पाम में हर गिरावट पर खरीदारी करते रहना चाहिए और हर उछाल पर मुनाफा लेना बेहतर होगा। अगर सरसों तेल की बात करें तो कल कोटा में कच्ची घानी ₹1711, गंगानगर मे 1650 और टोंक में ₹1642 प्रति 10 किलो पर बोले गए। जयपुर में सरकारी दबाव में कच्ची घानी भाव ₹1640 पर रहा। वहीं कांडला बंदरगाह पर सोया रिफाइंड ₹1210 पर स्थिर है लेकिन जल्द ही ₹1245-50 तक बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अर्जेंटीना ने निर्यात शुल्क में कटौती की है जिससे ग्लोबल सेंटिमेंट बदला है। इस सबके बीच मूंगफली तेल राजकोट में ₹1390 पर स्थिर है जबकि गुजरात कड़ी में बिनौले तेल ₹1310 पर है। कुल मिलाकर, तेल-तिलहन बाजार में अभी कोई बड़ी गिरावट का डर नहीं दिख रहा लेकिन बड़ी तेजी की संभावना भी नहीं है। बाजार में मांग के संकेत हैं लेकिन विदेशी तेलों में ठोस तेजी नहीं होने से फिलहाल घरेलू भाव दबाव में बने रह सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।