मूंग और मसूर दाल बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट
Jul 25, 2025, 16:56 IST
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों चालू सप्ताह में जहां एक ओर मूंग में हल्की तेजी का माहौल बना हुआ है, वहीं मसूर के भाव स्थिर दिखाई दे रहे हैं। कल दिल्ली मंडी में देसी मसूर के दाम ₹7,000 प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे, जबकि मुंद्रा बंदरगाह और कांडला बंदरगाह पर भी मसूर ₹6,075 से ₹6,100 प्रति क्विंटल के स्तर पर टिकी रही।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
हजीरा बंदरगाह पर मसूर ₹6,200 और कनाडा से आयातित मसूर कंटेनर में ₹6,300 पर स्थिर रही। पटना मंडी में देसी मसूर ₹7,100 प्रति क्विंटल बोली गई। जानकारों के अनुसार मसूर में खपत सीजन के चलते व्यापारियों की दिलचस्पी बनी हुई है और दाल मिलों की खरीद भी जारी है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे उत्पादक राज्यों में मसूर की आवक में थोड़ी कमी आई है, वहीं सरकार ने भी रबी सीजन में मसूर का उत्पादन 18.17 लाख टन बताया है, लेकिन बाजार का मानना है कि उत्पादन अनुमान से थोड़ा कम रहा। दूसरी ओर, मूंग की बात करें तो इसमें हल्की तेजी बनी हुई है। दिल्ली में मूंग के भाव ₹7,475 से ₹7,500 प्रति क्विंटल तक पहुंचे, जो पिछले दिन के मुकाबले ₹25 तेज रहे। जयपुर मंडी में मूंग के बिल्टी रेट ₹7,300 तक बोले गए, जो ₹50 तक की तेजी दर्शाते हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इंदौर में बोल्ड मूंग ₹7,800, जलगांव की चमकी मूंग ₹8,200 प्रति क्विंटल और अकोला मंडी में मूंग ₹7,200 पर टिकी रही। हालांकि मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि मूंग में एकतरफा बड़ी तेजी की संभावना फिलहाल नहीं है, क्योंकि उत्पादन क्षेत्रों में आवक जारी है और अगस्त से खरीफ मूंग की ताजा आवक भी बाजार में उतरने लगेगी। लेकिन त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए हल्की तेजी की उम्मीदें बनी रहेगी। इस बार खरीफ में बुआई का दायरा भी पहले से बढ़ा है, जिससे उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है। दाल मिलें भी अभी जरूरत के मुताबिक ही मूंग की खरीद कर रही हैं और सरकारी एजेंसियों की खरीद सीमित है, जबकि सरकार लगातार केंद्रीय पूल से मूंग की बिकवाली कर रही है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
कर्नाटक की गडग मंडी में इस हफ्ते खरीफ की नई मूंग की 30 बोरियां आईं, जिनका सौदा ₹8,621 प्रति क्विंटल में हुआ, हालांकि नई फसल में नमी करीब 25% पाई गई। कुल मिलाकर मसूर में खपत आधारित स्थिरता देखने को मिल रही है, जबकि मूंग में धीरे-धीरे तेजी का माहौल बना हुआ है, लेकिन ज्यादा तेजी की गुंजाइश सीमित मानी जा रही है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
हजीरा बंदरगाह पर मसूर ₹6,200 और कनाडा से आयातित मसूर कंटेनर में ₹6,300 पर स्थिर रही। पटना मंडी में देसी मसूर ₹7,100 प्रति क्विंटल बोली गई। जानकारों के अनुसार मसूर में खपत सीजन के चलते व्यापारियों की दिलचस्पी बनी हुई है और दाल मिलों की खरीद भी जारी है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे उत्पादक राज्यों में मसूर की आवक में थोड़ी कमी आई है, वहीं सरकार ने भी रबी सीजन में मसूर का उत्पादन 18.17 लाख टन बताया है, लेकिन बाजार का मानना है कि उत्पादन अनुमान से थोड़ा कम रहा। दूसरी ओर, मूंग की बात करें तो इसमें हल्की तेजी बनी हुई है। दिल्ली में मूंग के भाव ₹7,475 से ₹7,500 प्रति क्विंटल तक पहुंचे, जो पिछले दिन के मुकाबले ₹25 तेज रहे। जयपुर मंडी में मूंग के बिल्टी रेट ₹7,300 तक बोले गए, जो ₹50 तक की तेजी दर्शाते हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इंदौर में बोल्ड मूंग ₹7,800, जलगांव की चमकी मूंग ₹8,200 प्रति क्विंटल और अकोला मंडी में मूंग ₹7,200 पर टिकी रही। हालांकि मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि मूंग में एकतरफा बड़ी तेजी की संभावना फिलहाल नहीं है, क्योंकि उत्पादन क्षेत्रों में आवक जारी है और अगस्त से खरीफ मूंग की ताजा आवक भी बाजार में उतरने लगेगी। लेकिन त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए हल्की तेजी की उम्मीदें बनी रहेगी। इस बार खरीफ में बुआई का दायरा भी पहले से बढ़ा है, जिससे उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है। दाल मिलें भी अभी जरूरत के मुताबिक ही मूंग की खरीद कर रही हैं और सरकारी एजेंसियों की खरीद सीमित है, जबकि सरकार लगातार केंद्रीय पूल से मूंग की बिकवाली कर रही है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
कर्नाटक की गडग मंडी में इस हफ्ते खरीफ की नई मूंग की 30 बोरियां आईं, जिनका सौदा ₹8,621 प्रति क्विंटल में हुआ, हालांकि नई फसल में नमी करीब 25% पाई गई। कुल मिलाकर मसूर में खपत आधारित स्थिरता देखने को मिल रही है, जबकि मूंग में धीरे-धीरे तेजी का माहौल बना हुआ है, लेकिन ज्यादा तेजी की गुंजाइश सीमित मानी जा रही है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट