DELHI LAWRANCE ROAD CLOSING RATES AS ON 22 JULY 2025

 

साथियों पिछले 4-5 दिन से दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर गेहूं के भाव 2765 पर स्थिर चल रहे हैं लेकिन अब इसमे हलचल बढ़ सकती है क्योंकि सरकारी नीतियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि भारत सरकार गेहूं चोकर (ब्रान) के निर्यात को हरी झंडी दे सकती है, इस खबर से मंडियों में भाव थोड़ा मजबूत हो गया है। मंडी मार्केट मीडिया का भी मानना है गेहूं के आटे और चोकर के निर्यात में चोकर के निर्यात पर उम्मीद ज्यादा दिख रही है। इसका कारण ये है कि बांग्लादेश में चोकर की कीमत ₹2350-2400/क्विंटल है, जबकि भारत में यह ₹2000-2050/क्विंटल पर आसानी से उपलब्ध है, यानी वहां निर्यात करने पर अच्छा मार्जिन मिल सकता है। दूसरी ओर, बांग्लादेश में आटे की कीमतें भारत से भी कम हैं, जिससे उसका निर्यात लाभकारी नहीं रह गया है और यही वजह है कि सरकार की नज़र फिलहाल सिर्फ चोकर के निर्यात पर है। मंडी मार्केट मीडिया के पूर्वानुमान से अगर सरकार ने चोकर के निर्यात को मंजूरी दे दी तो इसका असर पूर्वी भारत की मंडियों में गेहूं की कीमतों पर देखा जा सकता है, और भाव ₹50-75/क्विंटल तक उछल सकते हैं। ब्रान को लेकर यह जानकारी उन फ्लोर मिलों और स्टॉकिस्टों के लिए राहत की खबर है जो चोकर स्टॉक किए बैठे हैं, क्योंकि निर्यात खुलने से उनकी ब्रान की वैल्यू भी बढ़ जाएगी। हालांकि अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन फिर भी बाजार इन संभावनाओं पर बेस बनाकर चाल चल रहा है और यही कारण है कि स्थानीय भावों में ठहराव के साथ हल्की तेजी का माहौल बना हुआ है। ट्रेडर्स की निगाहें अब सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं, खासकर तब जब देश में गेहूं की सरकारी खरीद धीमी पड़ी है और खुले बाजार में ऑफलोडिंग का कोई नया संकेत नहीं मिला है। गेहूँ के बजार की खबरों और पल पल के भाव की अपडेट के लिए मात्र 600 रुपये में 6 महीने की सर्विस लेने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें । व्यापार अपने विवेक से करें।

*दिल्ली मंडी लारेंस रोड (बाजार बंद भाव)*

*गेहूं भाव*
एमपी लाइन गेहूं भाव ₹ 2760 से ₹ 2765 स्थिर
यूपी लाइन गेहूं भाव ₹ 2760 से ₹ 2765 स्थिर
राजस्थान लाइन गेहूं भाव ₹ 2760 से ₹ 2765 स्थिर

*चना भाव*
एमपी चना भाव ₹ 6275 स्थिर
राजस्थान जयपुर चना भाव ₹ 6325 स्थिर

*मसूर भाव*
(2/50 किलो) मसूर भाव ₹ 7000 से ₹ 7025 मंदी ₹ 25

*मूंग भाव*
एमपी मोगर मूंग (5 किलो) भाव ₹ 7400 से ₹ 7425 तेजी ₹ 25

*मोठ भाव*
राजस्थान नया मोठ भाव ₹ 5500 से ₹ 5525 मंदी ₹ 25

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें