अरहर के बाजार मे तेजी मंदी 26 जुलाई 2025

 
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों कल अरहर बाजार में मंदी का रुख दिखाई दिया और दाल मिलों की मांग कमजोर रहने से कीमतों पर दबाव साफ महसूस किया गया। चेन्नई में लेमन अरहर के दाम शाम के सत्र में ₹25 घटकर ₹6,325 प्रति क्विंटल तक आ गए, जबकि दिल्ली में यही भाव ₹6,750 प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मुंबई में लेमन अरहर के दाम भी ₹25 कमजोर होकर ₹6,325 तक बोले गए।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

देश के दो प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक इस बार अरहर की आपूर्ति में कमजोर दिखे हैं, क्योंकि इन इलाकों में बारिश सामान्य से कम रही है, जिससे फसल की स्थिति पर असर पड़ा है। सोलापुर और अकोला जैसी मंडियों में देसी अरहर के भाव भी हल्के कमजोर दिखे, जबकि बाकी उत्पादक इलाकों में दाम लगभग स्थिर रहे। सूडान से आयातित अरहर मुंबई में ₹6,000 प्रति क्विंटल पर टिकी रही, वहीं गजरी अरहर ₹5,650 और मतवारा की अरहर  ₹5,550 के बीच स्थिर रही। सफेद अरहर का बाजार भाव भी ₹5,850 प्रति क्विंटल पर जस का तस बना रहा। व्यापारियों के अनुसार, फिलहाल दाल मिलें केवल जरूरत के अनुसार ही खरीद कर रही हैं, जिससे तेजी के आसार सीमित हो गए हैं।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

वहीं आयातकों की ओर से बिकवाली भी धीमी ही बनी हुई है। हालांकि एक पॉज़िटिव पहलू यह है कि इस समय देश में खपत का सीजन चल रहा है, जिससे अरहर दाल की खपत स्थिर बनी हुई है और यही मांग भविष्य में कीमतों को थोड़ा सहारा दे सकती है।मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि जैसे ही अरहर की डिमांड बढ़ेगी और आपूर्ति पर दबाव बनता है तो कीमतों में भी कुछ तेजी देखी जा सकती है। हालांकि, फिलहाल केंद्र सरकार भी कीमतों पर नजर बनाए हुए है और बाजार की समीक्षा कर रही है। लेकिन बाजार की मौजूदा स्थिति से साफ है कि जोरदार तेजी के फिलहाल संकेत नहीं हैं, कुल मिलाकर अरहर बाजार सीमित तेजी मंदी का ही इशारा कर रहा है और यदि दाल मिलों की खरीद बढ़ी तो ये स्थिरता धीरे-धीरे हल्की मजबूती में बदल सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें