अरहर के बाजार मे तेजी मंदी 24 जुलाई 2025
Jul 24, 2025, 16:38 IST
साथियों घरेलू बाजार में अरहर की कीमतों में इस सप्ताह अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है, जिसका मुख्य कारण है दाल मिलों की मजबूत मांग और उत्पादक राज्यों में कमजोर आवक। खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े उत्पादक राज्यों में बरसात सामान्य से कम हुई है, जिससे फसल की उपलब्धता घटी है और बाजार में सप्लाई का दबाव दिखने लगा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
वहीं दूसरी ओर, खपत का सीजन चल रहा है और अरहर दाल की खपत में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे व्यापारी भाव बढ़ाकर सौदे कर रहे हैं। दिल्ली में लेमन अरहर के भाव 50 रुपये चढ़कर ₹6,800 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए, जबकि चेन्नई और मुंबई में भी इसके भाव ₹6,350 प्रति क्विंटल तक बोले गए। इस तेजी में विदेशों से आयातित अरहर भी पीछे नहीं रही। सूडान से आयातित अरहर के भाव ₹50 बढ़कर ₹6,000 प्रति क्विंटल हो गए, और गजरी अरहर भी ₹5,650 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। मतवारा और सफेद अरहर के भाव भी हल्की तेजी में हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
बाजार जानकारों की मानें तो आयातक इस वक्त ऊंचे भावों पर बिकवाली में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिससे घरेलू सप्लाई पर और ज्यादा दबाव आ गया है। कई मंडियों में जैसे जलगांव, जालना, अहमदनगर और नागपुर में देसी अरहर के दाम में भी तेजी देखी गई है, जबकि बाकी मंडियों में भाव स्थिर बने रहे। सरकार भी लगातार अरहर के दामों की समीक्षा कर रही है ताकि कीमतें नियंत्रण में रहें, लेकिन बाजार फिलहाल मांग आधारित तेजी के रास्ते पर ही दिख रहा है। कुल मिलाकर अरहर का बाजार फिलहाल किसानों और स्टॉकिस्टों के लिए उम्मीद भरा है क्योंकि भाव में लगातार सुधार का रुख बना हुआ है। वहीं दाल मिलों की तरफ से डिमांड बनी रहने के चलते अभी आने वाले दिनों में भी तेजी का माहौल बना रह सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
वहीं दूसरी ओर, खपत का सीजन चल रहा है और अरहर दाल की खपत में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे व्यापारी भाव बढ़ाकर सौदे कर रहे हैं। दिल्ली में लेमन अरहर के भाव 50 रुपये चढ़कर ₹6,800 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए, जबकि चेन्नई और मुंबई में भी इसके भाव ₹6,350 प्रति क्विंटल तक बोले गए। इस तेजी में विदेशों से आयातित अरहर भी पीछे नहीं रही। सूडान से आयातित अरहर के भाव ₹50 बढ़कर ₹6,000 प्रति क्विंटल हो गए, और गजरी अरहर भी ₹5,650 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। मतवारा और सफेद अरहर के भाव भी हल्की तेजी में हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
बाजार जानकारों की मानें तो आयातक इस वक्त ऊंचे भावों पर बिकवाली में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिससे घरेलू सप्लाई पर और ज्यादा दबाव आ गया है। कई मंडियों में जैसे जलगांव, जालना, अहमदनगर और नागपुर में देसी अरहर के दाम में भी तेजी देखी गई है, जबकि बाकी मंडियों में भाव स्थिर बने रहे। सरकार भी लगातार अरहर के दामों की समीक्षा कर रही है ताकि कीमतें नियंत्रण में रहें, लेकिन बाजार फिलहाल मांग आधारित तेजी के रास्ते पर ही दिख रहा है। कुल मिलाकर अरहर का बाजार फिलहाल किसानों और स्टॉकिस्टों के लिए उम्मीद भरा है क्योंकि भाव में लगातार सुधार का रुख बना हुआ है। वहीं दाल मिलों की तरफ से डिमांड बनी रहने के चलते अभी आने वाले दिनों में भी तेजी का माहौल बना रह सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट