काबुली चने के बाजार में इस समय क्या है माहौल
साथियों कमजोर एक्सपोर्ट डिमांड और लोकल मार्केट में सुस्ती के कारण काबुली चने के भाव काफी नीचे पहुंच चुके हैं, और व्यापारी माल मंदे में काट चुके हैं। कल इंदौर में काबुली चने का भाव 9815, दिल्ली में गरबांज़ो सुपर बोल्ड ग्रीन भाव ₹11500, मेक्सिको गरबांज़ो 777 भाव ₹10800, राजकोट में 10 हजार, देवास में काबुली डॉलर 9400, हरदा में 9000 और मुंबई में सूडान के चने का भाव 6150 रुपए प्रति क्विंटल रहा। निकट भविष्य में काबुली चने की कोई नई खेप आने की संभावना नहीं है, सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
वहीं दूसरी तरफ ब्राजील में भी भाव ऊंचे बने हुए हैं। तुर्की, जॉर्डन और ईरान जैसे देशों की स्थिति ठीक न होने से आयातक देशों ने भारतीय काबुली चने में रुचि दिखानी शुरू कर दी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बाजार में और गिरावट नहीं आएगी। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने पर बाजार तेज होने की उम्मीद की जा सकती है, हालांकि किसी बड़ी तेजी की तरफ नहीं देख सकते, लेकिन जिनके पास स्टॉक बचा हुआ है वह माल को होल्ड कर सकते हैं। इस समय हर गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि खपत के सीजन के चलते बाजार में जोखिम बहुत कम है। व्यापार अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
