मक्का के बाजार में तेजी के चांस है या मंदी के | 28 अगस्त 25 की मक्का की तेजी मंदी रिपोर्ट
साथियों मक्का का बाजार अब नाजुक मोड़ पर आ चुका है। सावन महीना खत्म होने के बाद पोल्ट्री डिमांड और बारिश के कारण कमजोर आवक रहने से बाजार पिछले दिनों 25-50 की तेजी बनी थी जिसका हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में सटीक अनुमान दिया था । लेकिन अब इन भावों पर ठहराव देखने को मिल रहा है। बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने के कारण काफी कम कारोबार हुआ। रूझान को देखें तो कई मंडियों में भाव 25 से ₹50 तक नीचे खिसके और कुछ में स्थिरता देखने को मिली है। आगामी बड़ी फसल को देखते हुए इथेनॉल कंपनियों और स्टॉर्च प्लांट की मांग स्थिर हो गई है, हालांकि बढ़िया क्वालिटी की मक्का की मांग और कीमतें अभी भी तेज हैं। बाजारों में गीली मक्का की आवक अधिक हो रही है लेकिन नमी अधिक होने के कारण भाव नहीं मिल पा रहे, क्योंकि गीली मक्का को स्टॉक के लिए उपयुक्त नहीं है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
दिल्ली में कल यूपी लाइन मक्का का भाव ₹2350 और बिहार लाइन का भाव ₹2600 दर्ज हुआ, वहीं बिहार के गुलाबबाग पूर्णिया मंडी में ₹2400, मुजफ्फरपुर में 2225, छिंदवाड़ा मंडी में 2235 रुपए और खगड़िया रैक प्वाइंट पर ₹2225 रहा, मैनपुरी में मक्का का भाव 2050, एटा में 2100 और सांगली में ₹2500 पर ही टिके रहे। इंदौर के तिरुपति स्टार्च में भाव ₹20 कमजोर होकर ₹2350 पर आ गए। उपर में देखें तो नयी फसल के आने से पहले कीमतों में 50-60 रुपए से ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। लेकिन जैसे ही अक्टूबर में नई फसल आएगी बाजार में ₹100-200 की गिरावट हो सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मक्का का बुवाई रकबा 83.58 लाख हेक्टेयर से बढकर 93.34 लाख हो गया है। मक्का की बुवाई में 11.68% का बड़ा इजाफा हुआ है इसलिए इस बार मक्का का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है। हाल फिलहाल बाजार के रुख से लगता है कि अभी कुछ दिन तक मक्का में रेंज-बाउंड ट्रेडिंग जारी रह सकती है । व्यापार अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
