क्या 5000 तक जा सकते हैं सोयाबीन के रेट | जाने सोयाबीन की इस रिपोर्ट में
अर्जेटीना में तनावपूर्ण मौसम के पूर्वानुमान से अमेरिकी बाजार CBOT पर सोयाबीन और सोयमाल में बढ़त देखने को मिल रही है मौसम एजैंसियों ने अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है। पिछले कारोबारी दिन में सोयामील रात 4% या 13.30 डॉलर बढ़कर बंद हुआ था। सीबीओटी सोयामील में मजबती से भारतीय बाजारों में भी सोयाबीन की कीमतों को समर्थन मिलने की संभावना है। हालांकि पाम तेल की चाल से कोई विशेष ट्रेंड निकलकर सामने नहीं आ रहा है। फंडामेैटल मिश्रित होने के कारण केएलसी बहुत सुस्त है और एक स्पष्ट दिशा देने के लिए कोई नयाँ ट्रिगॅर नहीं मिल रहा है भारतीय बाजार अंतरराष्ट्रीय बाजारों की अनदेखी कर रहे हैं और तेल कंपनियां अपनी मर्जी से दरें बढ़ा रही हैं। इंडोनेशिया के बी-40 कार्यक्रम के समय पर शरू होने की उम्मीद के चलते पाम तेल के बाजार की धारणा सकारात्मक है। निकट भविष्य में सोया, पाम, कपास और सरसों तेल मजबूत रहेंगे क्योंकि जनवरी में त्योहारों की मांग से तेजी को समर्थन मिल रहा है।
सोयाबीन में तेजी के पीछे क्या है सपोर्ट
सोयमील में मजबती से सोयाबीन की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह सोयाबीन में 125-150 रुपये क्विंटल बढत दर्ज की गयी। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयमील के भाव में बढत के सपोर्ट से घरेलु बाजार में भी सोयमील के भाव बढ़े हैं। पिछले हफ्ते में सोयमील के भाव लगभग 150-200/क्विंटल तक बढ़े हैं।
आज कैसे खुले हैं बाजार
आज के बाजार की बात करें तो कीर्ति प्लांट सोलापुर, लातूर, नांदेड़ और हिंगोली में सोयाबीन के रेट ₹ 4580 के चल रहे और और इसमें तेजी ₹ 20 की बनी है , वहीं राजकोट में सोयाबीन के भाव ₹ 4000 से ₹ 4150 के बीच रहे और आवक 400 बैग्स दर्ज हुई। जूनागढ़ में सोयाबीन के भाव ₹ 4000 से ₹ 4500 के बीच रहे और आवक 1500 से 2000 बैग्स दर्ज की गई, जबकि दाहोद में सोयाबीन के भाव ₹ 4200 से ₹ 4350 तक रहे, जहां ₹ 50 की तेजी देखी गई।
सोयमील के निर्यात को लेकर क्या है रिपोर्ट
अक्टूबर की त्लना में नवंबर महीने में सोयमील के निर्यात में बढ़िया उछाल देखने को मिला है। सोयमीलका निर्यात 60.41% बढा। हालॉकि पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में निर्यात 30% कमजोर रहा है। यही वज़ह है कि भाव भी पिछले साल के मुकाबले कमजोर चल रहे हैं। अँर्जेटीना और ब्राजील की फसल आने में अभी समय है जिसके चलते जनवरी भारतीय सोयमील की मांग अच्छी रहने की संभावना है। नाफेड दवारा सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद का सपोर्ट भी अब बाजार को मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाफेड की खरीद का माल अब 6.69 लाख टन के ऊपर पहुंच गया है
कहां तक जा सकते हैं सोयाबीन के रेट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों सप्लाई और डिमांड को देखते हुए अगले 2-3 महीने के लिए सोयाबीन के भाव के सिमित दायरे में रहने की संभावना है। मंडी भाव टुडे ने अपनी पिछले साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया था कि कीर्ति प्लांट भाव 100-150 की रिकवरी संम्भव है जो की बिल्कुल सटीक साबित हुआ है। आगे की बात करें तो यहाँं से 4570 एक छोटा रेजिस्टेंस है जिसके ऊपर बाजार के टिकने पर 4750-4800 तक के भाव की उम्मीद की जा सकती है। साथियो विदेशों में सोयाबीन की बम्पर फसल होने के कारण बड़ी तेजी की सम्भावना कम ही है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।