क्या चने में तेजी की दूसरी लहर आएगी | 29 जुलाई 2025 रिपोर्ट 

 

साथियों मंडी मार्केट मीडिया ने अपनी चने की रिपोर्ट में बताया था कि बड़ी तेजी के बाद मुनाफा वसूली आना आम बात है। इसलिए चने में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि बाजार के तथाकथित जानकारों ने काफी भ्रम फैलाने और बाजार में पैनिक मचाने की कोशिश की। लगातार तीन-चार दिन की गिरावट के बाद कल शाम को एक बार फिर से चने के बाजार में सीधा 100 रुपए का उछाल देखने को मिला। हमारी कल सुबह की रिपोर्ट बिल्कुल सटीक साबित हुई और कल दिल्ली में राजस्थान बेस्ट चना के भाव ₹6,375 प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। जो कि आज सुबह 25 और तेज होकर 6400 हो गया है। हमने बताया था कि

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

कमजोर सप्लाई और त्योहारी डिमांड के चलते मिलों की मांग बढ़ने से बाजार का सेंटिमेंट मजबूत है। कल प्रमुख मंडियों में चने के भाव को देखें तो दाहोद में चने के भाव ₹6300, जयपुर ₹6325, जोधपुर 5850, नागपुर (मंडी) ₹6250, अशोकनगर ₹6000, पिपरिया 6025, मंदसौर ₹6000, दमोह ₹6000 और जबलपुर ₹6100 प्रति क्विंटल तक के टॉप रेट बोले गए। मुंबई में तंजानिया का चना 6225 और ऑस्ट्रेलिया का चना 6325 रुपए पर रहा और इसमें 50 से लेकर 75 की तेजी दर्ज हुई है। इसमें आज भी बढ़त की उम्मीद है। फिलहाल मंडियों में चना की आवक सीमित है और स्टॉकिस्ट दाम घटाकर माल निकालने को तैयार नहीं हैं। वहीं केंद्रीय पूल और बाजार स्टॉक दोनों में ही चना की उपलब्धता सीमित है। रबी सीजन में चने का उत्पादन भी सामान्य से कम रहने का अनुमान है। हालांकि, अगले महीने तंजानिया से आयात बढ़ने की संभावना है, जिससे थोड़ा दबाव आ सकता है। इसके अलावा चर्चा है

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया से आयात होने वाला चना काफी सस्ता (635$)मिल सकता है। लेकिन इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उससे पहले घरेलू बाजार में ज्यादातर माल निपट जाएगा और बाजार शॉर्टेज में आ सकते हैं। जैसे-जैसे अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार करीब आएंगे, चना दाल और बेसन की खपत में उछाल आएगा जिससे घरेलू मांग को मजबूती मिलेगी । चने को लेकर OMSS जैसे विकल्प भी कम हैं, नाफेड का बड़ा स्टॉक ना रहने के कारण गिरावट की गुंजाईश नहीं है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि आयात संबंधित खबरों के प्रभाव से छोटे मोटे करेक्शन के साथ चने का बाजार धीरे-धीरे 6500 के पार जाता दिख रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें। चने के भाव की रिपोर्ट और तेजी मंदी का सटीक अनुमान की रिपोर्ट व्हाट्सएप पर मात्र ₹600 में 6 महीने तक पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।