क्या 100 रुपये प्रति किलो से नीचे जाएगा सरसों तेल का रेट

 

किसान साथियो चुनावी साल नजदीक आ रहा है। सरकार महंगाई को काबु में करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। सरसों किसानों के लिए चुनावी साल कुछ ज्यादा अच्छा रहेगा इसकी कोई खास उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि एक तरफ तो सरसों के भाव आए दिन टूटते जा रहे हैं दूसरी तरफ सरसों तेल में भी गिरावट बनती जा रही है ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या सरसों का तेल 100 रुपये प्रति किलो से नीचे जा सकता है और अगर ऐसा हुआ तो सरसों का भाव किस लेवल तक जा सकता है। आज की रिपोर्ट में हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

होली के बाद से ही सरसों के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से बाजार में यह खबर चल रही थी कि सरकार खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है। राजस्थान में सरसों की सरकारी खरीद की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि हरियाणा सरकार द्वारा 15 मार्च से MSP पर सरसों की खरीद करने की घोषणा जरूर की है लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है।

विदेशी बाजारों में भी पिछले 4-5 दिन से गिरावट बनी हुई है। अर्थिक मंदी की बातें बाजार में आम चल रही हैं। सरसों की आवक भी बढ़ती ही जा रही है। जिसका भाव पर लगातार प्रेशर बना हुआ है। आज की डेट में सरसों को लेकर कोई भी अच्छी खबर बाजार में नहीं है। यही बड़ी वज़ह है कि सरसों के भाव 20-30-50 करके प्रतिदिन गिरते ही जा रहे हैं। अगर यह सिलसिला एक हफ्ते तक और चल गया तो सरसों तेल के भाव 100 रुपये प्रति किलो के नीचे खिसक सकते हैं

ताजा मार्केट अपडेट
मंगलवार के बाजार की बात करें तो किसान साथियो विदेशी बाजार में बन रहे नेगेटिव सेंटीमेंट और आयातित खाद्य तेलों के सस्ते भाव के कारण घरेलू बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे दिन में सरसों के भाव में में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 25 रुपये कमजोर होकर भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। भरतपुर मंडी में भी पूरे दिन सरसों के भाव में उतार चढाव बना रहा और 5172 का टॉप बनाने के बाद अंतिम भाव 5100 के ही रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 50 रुपये टूटकर 5400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। गिरावट का बड़ा कारण आवक का बढ़ना ही था मंगलवार को सरसों की आवक सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13.50 लाख बोरी पर पहुंच गई। इतनी आवक का प्रेशर भाव पर दिखना ही था लेकिन गनीमत यह रही कि सरसों में कोई बहुत बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 14 Mar 2023

प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड मिलो ने भी सरसों के भाव में कटौती की । सलोनी प्लांट में सरसों के भाव ₹50 तक गिरा दिए और अंतिम भाव ₹5850 प्रति क्विंटल तक दर्ज हुए । जबकि शारदा प्लांट पर सरसों के भाव ₹ 5650 पर स्थिर रहे। हालांकि आगरा बी पी प्लांट ने सरसों के भाव में ₹50 तक की बढ़ोतरी की और सरसों का खरीद भाव ₹5700 प्रति क्विंटल तक रहा।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की और मंडी में सरसों का भाव 5240 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5250 हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का टॉप भाव 5276 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5365 जैतसर मंडी में सरसों का रेट 4851 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5122 रावला मंडी में सरसों का रेट 5000 पीलीबंगा मंडी में सरसों का रेट 4881 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5001 घड़साना मंडी में सरसों का भाव 5100 सादुलशहर मंडी में सरसों का भाव 5131 गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5051 देवली मंडी में सरसों का टॉप भाव 5300 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5321 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5200 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5245 सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5350 गुना मंडी में सरसों का भाव 5000 रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 5450 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया धान का रुख तेजी की ओर | देखे धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों में गिरावट
विदेशी बाजार में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। मलेशियाई पाम तेल के दाम घटकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। इसके दाम घटकर 15 फरवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गए। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर मई डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 68 रिंगिट यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट आकर भाव 3982 रिंगिट प्रति टन रह गया। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 2.2 प्रतिशत गिर गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 2.05 प्रतिशत टूट गया। हालांकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में भी सोया तेल की कीमतें 0.1 प्रतिशत तेज रही।

सरसों तेल और खल अपडेट
किसान साथियो हमने अपनी कल की रिपोर्ट में ही बता दिया था कि सरसों के तेल मे गिरावट आ सकती है और बाजार में यही देखने को मिला है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 6-6 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1073 रुपये और 1063 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2410 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर रही। । Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 14 March 2023

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों सरसों की आवक बढ़ते बढ़ते अब 1350000 बोरी के स्तर पर पहुंच चुकी है। अगले एक हफ्ते में सरसों की आवक को देखकर कुल उत्पादन का सटीक अंदाजा लगाया जा सकेगा। साथियो जैसा कि हमने बताया कि अगले साल चुनाव है और सरकार नहीं चाहती कि सरसों तेल के दाम बढ़े इसलिए सरकार एमएसपी पर सरसों की खरीद करने में ढिलाई बरत रही है। और ना ही आयातित तेलों पर शुल्क बढ़ा रही है। जिस तरह से सरसों तेल के भाव गिर रहे हैं ऐसा लगता है कि सरकार सरसों के तेल को ₹100 के नीचे लाना चाहती है। फिलहाल सरसों के भाव ₹106 प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं । अगर सरसों का तेल ₹100 के नीचे बिकता है तो सरसों के भाव निश्चित रूप से 5000 की नीचे खिसक सकते हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें