सरसों में तेजी बनेगी या मंदी | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो बुधवार का दिन सरसों किसानो के हिसाब से ठीक ठाक रहा। सरसों में गिरावट थमती नजर आई। सरकारी खरीद शुरू होने की खबरों और खराब मौसम के चलते तेल मिलों की सरसों में खरीद लौटती हुई दिखाई दी है। लेकिन विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में सरसों की यह तेजी कितनी टिक पाएगी इस पर सवालिया निशान लग गया है। इस रिपोर्ट में हम सरसों की तेजी मंदी का विश्लेषण करने वाले हैं। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा बाजार अपडेट
नीचे के दाम दाम पर तेल मिलों की खरीद बढ़ने से घरेलू बाजार में बुधवार को सरसों की कीमतों में सुधार देखने का मिला । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये बढ़कर दाम 5,575 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर में दो दिन में सरसों के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज ho चुके हैं । भरतपुर में सरसों का अंतिम भाव 5250 के रहे। हालांकि दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों में 50 रुपये की गिरावट ही देखने को मिली है।
प्लांटों पर तेजी
बुधवार को ब्रांडेड तेल मिलों ने अच्छी खासी खरीद की है। सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 बढ़कर ₹5950 प्रति कुंतल हो गए जबकि शारदा प्लांट पर सरसों के अंतिम भाव ₹5750 प्रति क्विंटल के रहे। आगरा बी पी प्लांट पर भी सरसों के भाव में ₹100 की तेजी देखने को मिली। अडानी बूंदी और अलवर प्लांट पर सरसों के भाव 5500 के रहे।
व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक लगातार बढ़ रही है, तथा उद्योग ने चालू सीजन में सरसों के उत्पादन अनुमान को पिछले साल की तुलना में बढ़ाया है । अत सरसों की बढ़ती आवकों को देखते हुए तेल मिलें जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं। इसलिए सरसों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है। हरियाणा में राज्य सरकार ने 92 अनाज मंडियों से न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 5,450 रुपये प्रति क्विटल की दर से सरसों की खरीद शुरू कर दी है। जानकारों के अनुसार हैफेड ने लाडवा अनाज मंडी से बुधवार को करीब 110 क्विंटल सरसों की खरीद की। हरियाणा की मंडियों में एमएसपी पर खरीद शुरू होने से सरसों की कीमतों में सुधार तो आया है, लेकिन दाम अभी भी एमएसपी से नीचे बने हुए हैं। सरसों में लौटी तेजी | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 15 Mar 2023
विदेशी बाजारों में गिरावट
बुधवार को मलेशियाई क्रूड पाम तेल (सीपीओ) वायदा में लगातार गिरावट चल रही है । बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर मई डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 102 रिंगिट यानी 2.54 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद भाव 3915 रिंगिट प्रति टन हो गया। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.5 फीसदी गिर गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.9 फीसदी बढ़ गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतें 0.4 फीसदी घट गई । क्या 100 रुपये प्रति किलो से नीचे जाएगा सरसों तेल का रेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 10-10 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1083 रुपये और 1073 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमत लगातार दूसरे दिन 15 रुपये बढ़कर 2425 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई।
सरसों की आवक बढ़ी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को बढ़कर 14 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 13.50 लाख बोरियों की हुई थी। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही राजस्थान सरसों आवक 700000 मध्यप्रदेश में सरसों की आवक 150000 उत्तर प्रदेश में सरसों की आवक 165000 हरियाणा और पंजाब में सरसों की आवक 50000 गुजरात में सरसों की आप 95000 और अन्य राज्यों से सरसों की आवक 205000 बोरी की रही राजस्थान सरकार खरीदेगी सरसों | जाने क्या है पूरी खबर
सरसों में आगे क्या
किसान साथियों सरसों की आवक बढ़ती बढ़ती 1400000 बोरी के स्तर को पार कर गई है। कुछ जिलों में खराब मौसम होने के बावजूद भी सरसों में इतनी ज्यादा आवक देखने को मिल रही है। इससे साफ साफ है अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरसों का इस बार बंपर उत्पादन हुआ है। जिस प्रकार से विदेशी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है पूरी संभावना है कि इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिलेगा। हालाँकि सरकारी खरीद से सरसों के भाव को थोड़ा बहुत सहारा मिल सकता है लेकिन फिलहाल सरसों के भाव पर प्रेशर ही रहने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों तक सरसों में तेजी की उम्मीद ना के बराबर है। व्यापार अपने विवेक से करें। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 15 March 2023