सरसों हुई ₹8000 क्या 10000 के भाव दिखेंगे

क्या ₹10000 से ऊपर जायेंगे भाव ? सरसों में तेजी का दौर जारी l जल्द दिख सकते हैं ₹8000 के उपर के भाव जयपुर में क्या है मार्केट तेलों में दिखी हल्की नरमी विदेशी बाजारों की चाल सरसों तेल की चाल भारत बड़ा आयातक सरसों में आगे क्या करें ?रोके या बेचे
 

क्या ₹10000 से ऊपर जायेंगे भाव ?

दोस्तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया और पाम तेल की ज़बर्दस्त डिमांड चल रही है l इसके चलते सरसों ने कई मंडियों में ₹8000 का स्तर छू लिया है। किसान भाइयों अब देखने वाली बात ये है कि आगे कहाँ तक भाव जा सकते हैं। मेरा यही प्रयास है कि इस बार किसानो को टोप भाव मिले। इसके लिए हमने बहुत सारी जानकारी प्राप्त की है जिसके आधार पर हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आगे क्या भाव हो सकते हैं अगर आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करते हैं तो आप ने देखा होगा हमने सरसो के भाव के बारे में बताया था की 8000 का भाव संभव है ।

सरसों में तेजी का दौर जारी l जल्द दिख सकते हैं ₹8000 के उपर के भाव 

विदेश में खाद्य तेलों मे तेजी और घरेलू बाजार में जोरदार मांग के चलते सरसों में तेजी का माहौल बना हुआ है और कयास लगायी जा रही है कि 8000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव जल्द ही दिख सकते हैं। विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब जब खाद्य तेल नरम दिख रहे हैं इसके बावजूद घरेलू बाजार में तेजी दिख रही है। वायदा कारोबार बता रहा है कि केवल सरसों ही नहीं बल्कि सोयाबीन और सोया तेल में तेजी का माहौल है। सरसों के साथ इसके तेल और खली में भाव भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

जयपुर में क्या है मार्केट

जयपुर में 42 फीसदी कंडीशन सरसों 175 रुपये की तेजी के साथ 7750-7800 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी बिना) पर बिक रही है। कल से पहले इसके भाव जयपुर में 7575 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल पर थे। सरसों की देश भर की मंडियों में आवक 1.25 लाख बोरी से बढ़कर 1.75 लाख बोरी (प्रति 80 किलो) हो गई।

तेलों में दिखी हल्की नरमी

हालांकि पाम तेल मे नरमी दिखी और कांडला पोर्ट पर मई डिलीवरी पाम तेल 1300 डॉलर से घटकर 1270 डॉलर प्रति टन पर हो गया l सोया तेल मई डिलीवरी 1373 डॉलर से बढ़कर 1387 प्रति टन पर पहुंच गया। भारतीय रुपये में कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1240 रुपये और सोया तेल डिगम ₹1455  प्रति दस किलो पर बिका। हालाँकि पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1260 रुपये और सोया तेल डिगम 1450 रुपये प्रति दस किलो पर बिका। एनसीडीईएक्स में सरसों के साथ सोयाबीन और सोया तेल में तेजी बनी हुई है। खास तौर पर विदेशों की बात करे तो मलेशिया और डेलियन में भी खाद्य तेलों में नरमी दिखी । पिछले दिनों में जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि विदेशों में सोया तेल और पाम तेल कई वर्षों के उच्च स्तरों को छू रहे थे।

विदेशी बाजारों की चाल

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सप्लाई कम रहने के कारण भाव में लगातार तेजी आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिलें और प्रोसेसर्स सरसों की खरीद में खास रुचि दिखा रहे हैं। इसके कारण बाजार में तेजी तेजी का माहौल है। सरसों तेल में स्टॉकिस्टों की सक्रियता से तेजी दिख रही है

सरसों तेल की चाल

सरसों तेल जयपुर में ₹160 किलो से उपर में  बिक रहा है। इससे पहले भाव जयपुर में 155 रुपये के आसपास थे सरसों खली मे भी तेजी दिख रही है और ये 3050 से 3075 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास भाव में बिक रही है। इसमें भी कल के मुकाबले 50-100 रुपये की तेजी है l पूरे देश में सरसों की आवक 1.25 लाख से बढ़कर 1.75 लाख बोरी आंकी गई है।

भारत बड़ा आयातक

भारत खाद्य तेलों का बहुत बड़ा आयातक है 70% के आस पास हम आयात करते है अगर इंटरनेशनल मार्किट में दाम बढ़ते हैं तो यहाँ पर कम होने के चांस कम हैं ।

सरसों में आगे क्या करें ?रोके या बेचे

बड़ा सवाल यही है की जब भाव लगातार बढ़ रहे हैं और विदेशी डिमांड भी अच्छी है ऐसे में जिन किसान भाइयो के पास सरसो या सोयाबीन रखी हुई है वे क्या करें । दोस्तों अगर सब कुछ देखा जाये तो अभी इतना जल्दी भाव कम होने के चांस नहीं है अगर सारे माहौल को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि सरसों अपने टोप भावों पर चल रही है l ऐसे मे अगर आप चाहें तो अपना माल निकाल सकते हैं l जिन किसान भाइयों को रिस्क लेना है वो और एक हफ्ते होल्ड कर सकते हैं l

डेली भाव लिए यहाँ क्लिक करें

आलू प्याज की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें