दो दिन में सरसों 200 रुपये तेज | सरसों में तेजी कितनी टिकाऊ | रिपोर्ट

 

किसान साथियो पिछले दो दिन से सरसों के भाव में तेजी बनी हुई है। सरसों के भाव इन दो दिनों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल दिखा चुके हैं। विदेशी बाजारों के कमजोर रहने के बावजूद राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा के सरसों उत्पादक इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका और जानकारों द्वारा सरसों के उत्पादन अनुमान कम करने की खबरों से बाजार में यह तेजी बनी है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के भाव में बन रही तेजी मंदी का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा बाजार अपडेट
साथियो गुरुवार को तेल मिलों की मांग बनी रहने से घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सरसों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये बढ़कर होकर दाम 5,650 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए । जबकि भरतपुर में भी शाम को सरसों में तेजी आयी और भाव जो कि 5190  तक गिर गए थे फिर से बढ़कर 5300 के स्तर पर पहुँच गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर 5500 हो गए। ब्रांडेड तेल प्लांटों ने भी सरसों के भाव में बढ़ोतरी की। सलोनी प्लांट पर कंडीशन सरसों के भाव तेज होकर 6050 के स्तर पर पहुंच गए जबकि अदानी प्लांट पर सरसों के भाव 5550 के रहे। आगरा में शारदा प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 5800 जबकि बी पी प्लांट पर नई सरसों ₹5750 प्रति क्विंटल तक रही आज सरसों में 75 रुपये की तेजी | जानिए अपनी मंडी का आज का सरसों का भाव Sarso Live Rate Today 16 Mar 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 4500 से 5200 रुपये, हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5001 से 5381 रुपये, श्री गंगानगर अनाज मंडी में सरसों रेट 4525 से 5271 रुपये आवक 4700 क्विंटल, गोलूवाला  अनाज मंडी में सरसों भाव 4490 से 5000 रुपए आवक 891 क्विंटल, पीलीबंगा अनाज मंडी में सरसों 4824 से 4851 रुपये, श्री करणपुर मण्डी में सरसों 4700 से 5174 रुपये, रायसिंहनगर अनाज मंडी में सरसों भाव 4600 से 5190 रुपये अराइवल 1500 क्विंटल, देवली मंडी में सरसों 4200 से 5400 रुपए और सरसों 42% का रेट 5330 से 5370 रुपए, नोखा मंडी में सरसो 4200 से 4850 रुपए, आदमपुर अनाज मंडी में सरसों भाव 5349 रुपये (Leb 42.09), ऐलनाबाद मंडी में सरसों भाव 4300 से 5261 रुपये, सिवानी मंडी में सरसों नान कंडीशन 4850 रुपये और सरसो 40 लैब 5360 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । Aaj Ka Narma Or Kapas Ka Taja Mandi Bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 16 March 2023

सरसों की आवक घटी
गुरुवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर 13.25 लाख बोरियों रह गई । जबकि बुधवार को यह 14 लाख बोरी के उपर थी। राज्यवार सरसों की आवक की बात करें तो राजस्थान में 650000 बोरी मध्य प्रदेश से 175000 बोरी उत्तर प्रदेश से 155000 बोरी हरियाणा और पंजाब से 50000 बोरी गुजरात से 95000 बोरी और अन्य राज्यों से 200000 बोरी सरसों की आवक हुई।

विदेशी बाजारों की अपडेट
विश्व बाजार में आर्थिक मंदी की चिंताओं के साथ ही अमेरिका बैंकिंग संकट की चिंता के कारण मलेशियाई क्रूड पाम तेल (सीपीओ) वायदा में गिरावट दर्ज की गई। किसान साथियों पाम तेल में मजबूत फंडामेंटल के बावजूद, आर्थिक मंदी की चिंता के चलते ही आयातित खाद्य तेलों के दाम कमजोर बने हुए हैं। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जून डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 32 रिंगिट यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के बाद भाव 3,935 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 2.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.1 प्रतिशत कमजोर हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतें 0.4 प्रतिशत घट गई। क्या 100 रुपये प्रति किलो से नीचे जाएगा सरसों तेल का रेट

घरेलू बाजार भाव
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरुवार को 5-5 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1088 रुपये और 1078 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमत लगातार दूसरे दिन 25 रुपये बढ़कर 2455 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई।

अल नीनो का असर
अल नीनो के मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव पर अभी तरह तरह की खबरें चल रहीं हैं जिसके कारण अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। माना जा रहा है कि पूरे एशिया में अनाज और तिलहन की फसलों को गर्म, शुष्क मौसम का सामना करने का अनुमान है । मौसम वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में अल नीनो मौसम का पैटर्न विकसित होगा, जिससे आपूर्ति को खतरा होगा और खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ जाएगी। सरसों में तेजी बनेगी या मंदी | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो मंडियों में सरसों की दैनिक आवकों में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है । भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के ने अगले दो, तीन दिन उत्पादक राज्यों में मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की हुई है । अगर मौसम खराब हुआ तो नई फसल की आवक प्रभावित होगी। और भाव थोड़ा और सुधर सकते हैं। लेकिन दूसरी तरफ आयातित खाद्य तेलों के भाव अभी कमजोर है, इसलिए सरसों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है। किसान भाई चाहें तो छोटे मोटे उछाल पर ही अपनी सरसों निकाल सकते हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें।