सरसों में तेजी की गति धीमी क्यों जाने रिपोर्ट में | Sarso Teji Mandi Report 25 june 2023

 

किसान साथियो जैसा कि हमने कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि विदेशी बाजारों में तेल तिलहन के भाव में मजबूती देखने को मिल रही है जिसके कारण घरेलू बजार में भी सरसों के भाव बढ़ रहे हैं। ये बात अलग है कि सरसों में तेजी की गति अत्यन्त धीमी है। सरसों के भाव रेंग रेंग कर 25 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ रहे हैं। महीने भर के ट्रेंड को देखें तो 1 जून 2023 को जयपुर में कंडीशन 42 सरसों का भाव 5100 रुपये प्रति क्विंटल का था जो कि आज 25 जून आते आते 5350 रुपये तक ही पहुंच पाया है। पूरे महीने में इसमें 5% यानि कि 250 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आयी है। समान अवधि में ही अगर अमरीकी बाजार से तुलना करें तो CBOT पर सोया तेल जून महीने में 25% तक उछला है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार विदेशी बाजारों को फोलो तो कर रहा है लेकिन कहीं ना कहीं भारत में तेल तिलहन के बाजार पर घरेलु फैक्टर का दबाव है। यही कारण है कि विदेशी बाजारों में अच्छी खासी तेजी के बावजूद भी उतनी तेजी भारत में नहीं बन पायी है।
 

ताजा मार्केट अपडेट
विदेशी तेलों में मजबूती का रुख होने तथा तेल मिलों की मांग से जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव में 25 रुपये का उछाल आया। जयपुर में कंडीशन 42 सरसों का भाव 5350 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। लारेंस रोड पर भी सरसों के भाव 100 रुपए बढ़कर 5100 / 5150 रुपए प्रति क्विंटल हो गये । नजफगढ़ में सरसों के भाव लूज 4700/ 4800 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। भरतपुर मंडी की बात करें तो यहा भी सरसों के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला है। सरसों का भाव 5030 से बढ़कर 5050 हो गया। हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव फिर से 5000 रुपये के पार चला गया। अंतिम भाव 5050 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं। अन्य मंडियों में भी सरसों में सुधार ही रिपोर्ट किया गया है।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
प्लांटों के भाव की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली और भाव 5800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आगरा में BP और शारदा मिल पर भी 50 रुपये की तेजी के बाद भाव 5550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। अडानी बूंदी और अलवर प्लान्ट पर सरसों का भाव 5325 रुपये का दर्ज किया गया है।

सरसों में आगे क्या है उम्मीद
विदेशी बाजारों के रूझान और घरेलू बाजार में सरसों की उपलब्धता को देखते हुए सरसों में थोड़ी बहुत तेजी और भी बन सकती है लेकिन बड़ी तेजी की उम्मीद कम ही है। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4.25 लाख बोरी के लगभग की रही । सप्लाई व मांग को देखते हुए इसमें और घटने की संभावना कम है ।

आज के ताजा मंडी भाव 

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।