आज कैसा रहेगा सरसों का बाजार | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
1. हाजिर मंडियों के ताजा भाव
2. विदेशी बाजारों में अच्छी खासी तेजी
3. सरसों में आगे क्या
आज की तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो सरसों के भाव पिछले हफ्ते 400 रुपये तक तेज होने के बाद सोमवार को मुनाफा वसूली के चलते मामूली कमजोर हुए। तेजी के बाद मुनाफा वसूली आना आम बात है। हमने पहले भी बताया था कि सरसों में एकतरफा तेजी बनना मुश्किल है और बाजार विदेशी बाजारों का अनुसरण करते दिखाई देंगे। अच्छी बात यह है कि सोमवार को विदेशी बाजारों में अच्छी खासी तेजी बनी है जिसके चलते आज भाव में फिर से मजबूती दिख सकती है। लेकिन सरसों का आज का बाजार पूरी तरह से आज के विदेशी बाजारों के रूझान पर निर्भर करेगा। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की सभी हलचलों को जानेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ताजा मार्केट अपडेट
मुनाफा वसूली के चलते आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी आने के बावजूद भी घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों के भाव शुरुआती मंदी के बाद शाम को स्थिर होते दिखाई दिए । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव दिन में 50 रुपये कमजोर खुले थे लेकिन शाम को फिर से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। भरतपुर में भी सरसों के भाव 5066 तक गिरने के बाद शाम को 5100 तक बढ़े हैं लेकिन शनिवार के भाव से अभी भी 75 रुपये कमजोर ही बंद हुए। हालांकि दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 5200 पर बंद हुए। सरसों की आवक में भी 1 लाख बोरी की बढ़त दर्ज की गई। सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 8.50 लाख बोरियों की हुई । मुनाफा वसूली और बढ़ती आवक के चलते आज सरसों डाउन | जाने क्या खुले हैं आज सरसों के रेट Sarso Live Rate Today 08 May 2023
प्लांटों पर भी शाम को सुधरे भाव
आयातित खाद्वय तेलों की कीमतें तेज होने के बावजूद भी सुबह के सत्र में दाम कमजोर जरूर दिख रहे थे लेकिन नीचे के भाव में बिकवाली कमजोर देखी गई। गर्मी का मौसम होने के कारण सरसों तेल में मांग सामान्य की तुलना में कमजोर है, इसलिए तेल मिलें सरसों की खरीद केवल जरूरत के हिसाब से ही खरीद कर रही हैं। गिरावट के डर के कारण स्टॉक में माल नहीं जा रहा है। वैसे भी तेल मिलों सरसों में डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है। विदेशी बाजारों की तेजी को देखते शाम के सत्र में कई ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की । सलोनी प्लान्ट पर भाव 5875 तक लुढ़क गए थे लेकिन शाम तो भाव में बढ़ोतरी की गई और अंतिम भाव 5950 के रहे। गेहूं में आज दिख रहा मिला जुला रुख | जाने बाकी मंडियों में क्या मिल रहे हैं गेहूं के रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 08 May 2023
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की देवली मंडी में सरसों का रेट 5200, नोहर मंडी में सरसों का रेट 4900, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5051, रावला मंडी में सरसों का प्राइस 4855, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 4980, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 4900, सरदारशहर मंडी में सरसों का भाव 4550 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 4871 जैतसर मंडी में सरसों का प्राइस 4751 श्री माधवपुर मंडी में सरसों का भाव 4900 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4915 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4850 आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 4911 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5075 टोहाना मंडी में सरसों का भाव 4800 रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 5000 हिंडौन मंडी में सरसों का भाव 5131 खेरली मंडी में सरसों का भाव 5225 श्योपुर मंडी में सरसों का रेट 5000, ग्वालियर मंडी में सरसों का भाव 4900 पोरसा मंडी में सरसों का भाव 4825 बारा मंडी में सरसों का भाव 4980 सुमेरपुर मंडी में सरसों का रेट 4850 मेड़ता सिटी मंडी में सरसों का भाव 4750 बीकानेर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5150 और केकड़ी मंडी में सरसों का भाव 5075 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
सरसों तेल और खल में मामूली मंदी
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 18-18 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमश 1022 रुपये और 1012 रुपये प्रति 10 किलो रह गए थे, लेकिन शाम के सत्र में मिलों की बिक्री कमजोर देखी गई। इस दौरान सरसों खल के दाम 40 रुपये कमजोर होकर 2535 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे ।
विदेशी बाजारों में अच्छी खासी तेजी
विदेशी बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी आई है। सूत्रों के अनुसार मलेशिया में अप्रैल महीने में पाम तेल के उत्पादन में कमी के चलते पाम का स्टॉक घटकर पिछले 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों के अनुसार उधर इंडोनेशिया में भी पाम उत्पादों का उत्पादन घटने का डर है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जुलाई डिलीवरी महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 122 रिंगिट तेज होकर 3,719 रिंगिट प्रति टन हो गए। गौरतलब है कि KLC अपने उपर के भाव से 43 रिंगिट टूटा है। इस दौरान शिकागो में जुलाई वायदा अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 0.38 फीसदी तेज हुई है। साथियो मंडी भाव टुडे पर हमने पहले भी बताया था कि है कि विदेशी बाजारों में भी एक तरफा तेजी की गुंजाईश कम है और ऊंचे भाव पर वहां भी मुनाफा वसूली आ सकती है। कुल मिलाकर एक तरफा तेजी यह भी बननी मुशिकल है। देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 08 May 2023
सरसों में आगे क्या
किसान साथियो रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी के कारण काला सागर का अनाज समझौता खतरे में पड़ गया है। इसीलिये विदेशी बाजारों में यह तेजी बनी है। रूस ने धमकी जरूर दी है कि वह इस समझौते को आगे नहीं बढ़ाएगा। लेकिन इसका भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे में विदेशी बाजारों की तेजी को अस्थिर माना जा सकता है इसलिए इन स्तरों पर बड़ी खरीद करके रिस्क लेना सही नहीं है। सरसों का अभी भी बड़ा स्टॉक किसानों के पास पड़ा हुआ है। माहौल को देखते हुए हम अपनी पहले की रणनीति पर अभी भी कायम हैं कि हर छोटे मोटे उछाल पर थोड़ा थोड़ा माल निकालते रहने में फायदा है। आज के सोयाबीन मंडी के ताजा भाव 08 मई 2023
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।