चने में तेजी की कितनी गुंजाईश | चने की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

चने की तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम अक्सर अपनी रिपोर्ट में बताते रहते है कि किसी भी फ़सल के भाव में लगातार तेजी या मंदी नहीं बनी रह सकती। चने की अगर बात करें तो काफी अर्से से किसानों को चने के अच्छे दाम नहीं मिल पाए हैं। चने में लगातार मंदी का दलदल बना हुआ था। चूंकि काफी लंबे समय से मंदी बनी हुई थी इसलिए अब वह समय आ गया है जब चने में गिरावट थम सकती है। हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में भी बताया था कि आने वाले दिनों में चने में तेजी बन सकती है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए ग्रुप जॉइन करें

इन दिनों देसी चने की आवक उत्पादक मंडियों में कम रह गई है, इसका मुख्य कारण यह है कि क्षेत्रवार मड़ाई के बाद प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कमी हो रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही सोमवार को 5100/5125 रुपए प्रति क्विंटल राजस्थानी चना लारेंस रोड पर खड़ी मोटर में बिक गया था, लेकिन उसके बाद इन भावों में बिकवाली आने से बाजार आज 5050 रुपए प्रति क्विंटल तक गिरा भी था। चूंकि चने की आवक अब घटने लगी है इसलिए नीचे के भाव पर फिर से डिमांड निकलने के कारण चने के भाव फिर से 5150 के हो गए हैं।

गुरुवार को दाल मिलों की मांग बढ़ने से चना की कीमतें दूसरे दिन भी तेज हुई है।  दिल्ली में राजस्थान के नए चना के भाव 75 रुपये तेज होकर 5,125 से 5,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के भाव 100 रुपये बढ़कर 5, 100 से 5,125 रुपये प्रति क्विटल हो गए।

हालांकि चने को लेकर व्यापारी बड़ी तेजी में नहीं है। गर्मी का मौसम होने के कारण निकट भविष्य में चना दाल एवं बेसन में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है इसलिए फ़िलहाल दाल मिलें जरुरत के हिसाब से चना की खरीद कर रही हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेफेड चालू रबी में एमएसपी पर 18.61 लाख टन चना की खरीद कर चुकी है, जबकि केंद्रीय पूल में 14 लाख टन चना का पुराना स्टॉक है। व्यापारियों को डर है कि भाव बढ़ने की परिस्थिति में सरकार अपने स्टॉक से  चना कम भाव पर बेचेगी चना में बड़ी तेजी नहीं बन पा रही है । उत्पादक मंडियों में चना के दाम एमएसपी से काफी नीचे के बने हुए हैं, इसलिए हल्का सुधार तो आ सकता है, लेकिन एकतरफा बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। मध्यम से लंबी अवधि में चने में ₹500 तक का उछाल भी संभव है।

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट
को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।