सरसों में बड़ा उछाल । देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

सरसों में बड़ा उछाल । देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो रविवार के दिन वैसे तो ज्यादातर मंडियां बंद रहती है लेकिन त्योहारी सीज़न के चलते इक्का दुक्का मंडियों से सरसों के भाव ( Mustard Rate) में तेजी का रुझान देखने को मिला है। साथियो अब फिर से वही स्थिति आ रही है कि जब मार्केट में मंदी आती है तो जरूरत से ज्यादा मंदी आ जाती है। मंदी के दौर में भाव अपनी फंडामेंटल मजबूती (Strong Fundamentals) को तोड़ते हुए तीखी गिरावट दिखाने लगते हैं। इसके विपरीत जब तेजी आती है तो मार्केट में जरूरत से ज्यादा तेजी आ जाती है ऐसे में सोशल मीडिया पर बैठे जानकार अतिशयोक्ति करने में लग जाते हैं। हालांकि अबतक सरसों में कोई बड़ी तेजी नहीं आयी है। अभी तक तो किसानों और व्यापरियों के पिछले घाटे भी कवर नहीं हुए हैं। तेजी के माहौल में किसान साथी सरसों को निकालने (Sell Mustard) के बारे में जरूर सोच रहे होंगे। ऐसे में यह रिपोर्ट आपको बेचने या होल्ड करने का निर्णय लेने मे उपयोगी साबित हो सकती है। कुछ ऐसी खबरें हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

रविवार का दिन भी सरसों किसानो के लिए अच्छा रहा। सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है । हाजिर मंडियों से लेकर ब्रांडेड कंपनियों ने भाव में बढ़ोत्तरी की। हालांकि जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 6550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे । लेकिन भरतपुर में सरसों का टॉप भाव 100 रुपये और बढ़कर 6400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। सलोनी प्लान्ट पर सरसों का टॉप भाव 7075 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 7100 का रहा। सोयाबीन मे भी तेजी देखने को मिली है। शनिवार को महाराष्ट्र में कीर्ति प्लांट ने सोयाबीन के भाव (Soyabean Rate) में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जिससे भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गए। शनिवार और रविवार दोनों दिनों में खाद्य तेलों में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर के भाव में 36 रुपये प्रति 10 किलो का उछाल देखने को मिला। देखें आज के HR, UP, MP, RJ के सरसों, गेहू, नरमा, कपास, ग्वार, मुग, मोठ, अरंडी,मुंगफली, जीरा, इसबसोल भाव

हाजिर मंडियों के भाव

हाजिर मंडियों के भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का भाव 5450 से 5985, घड़साना मंडी में सरसों का भाव 5000 से 5780, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5771, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5899, पदमपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5910, सादुलपुर चूरू मंडी में सरसों का भाव 5800, रावला मंडी में सरसों का भाव 6080, जैतसर मंडी में सरसों का भाव (Sarso Rate Today) 5560, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5918, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5975, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5700, पीलीबंगा में सरसों का प्राइस 5690, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5921, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5914 और सिरसा मंडी में सरसों का भाव ₹5840 प्रति क्विंटल तक रहा

अन्य मंडियों में सरसों के भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है तेजी की खास वज़ह

किसान साथियो तेल तिलहन में आए इस सुधार की तीन खास वज़ह बन रही हैं। पहली तो यह कि बिजनेस रिकॉर्डर की रिपोर्ट के अनुसार ला नीना के प्रभाव के चलते नवंबर दिसंबर में भारी बारिश की वज़ह से पाम तेल का उत्पादन कम हो सकता है। इस खबर के आने के बाद से ही पाम तेल के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। चूंकि भारतीय बाजार विदेशी बाजारों से संकेत लेते हैं इसलिए यहां भी भावों में तेजी बन रही है। हालांकि इस खबर का असर लंबा चलेगा इसको लेकर संशय है। क्रूड पेट्रोलियम ऑइल के भाव बढ़ने के कारण भी पाम तेल को सहारा मिल रहा है।

दूसरी बड़ी वज़ह यह है कि भारतीय रुपये में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट हो रही है। गिरावट के चलते डॉलर महंगा हो गया हैं जिससे तेलों का आयात भी महंगा हो रहा है। चूंकि भारत 65% तेल आयात करता है और महंगे आयात के चलते लोकल मार्केट में तेल तिलहनों के भाव बढ़ रहे हैं। इसलिए सरसों और सोयाबीन को खास तौर पर सपोर्ट मिल रहा है।

तीसरी बड़ी वज़ह की बात करें तो जैसा कि आप सबको पता है कि ईन दिनों भारत में बेमौसम बरसात चल रही है। खबरें आ रही हैं कि इस बारिश के कारण सोयाबीन की फ़सल को नुकसान हो सकता है। हालांकि किसान के लिए यह बहुत दुःखद है लेकिन इससे भाव को थोड़ा सा सहारा मिल रहा है। किसान साथियो वैसे भी ईन दिनों में त्योहारी सीज़न के चलते तेल की डिमांड (Festival Demand) ज्यादा रहती है जिसके चलते ईन दिनों में तेल तिलहनों मे तेजी आना आम बात है। इसका अंदाजा हमने पहले से ही बता दिया था चाहे तो आप हमारी पिछली रिपोर्ट में पढ़ सकते हैं।

सरसों को लेकर क्या है खबर

सरसों के दूसरे पहलु को देखें तो फ़िलहाल राजस्थान सहित कई राज्यों में बरसात से सरसों की बिजाई प्रभावित हो रही है जबकि हरियाणा में इस बारिश से फायदा होता नजर आ रहा है। हरियाणा में सरसों की बिजाई बढ़ सकती है। पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के कारण राजस्थान में सरसों की बम्पर बिजाई होने की संभावना है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल सरसों की सरसों की अभी तक की बिजाई पिछले साल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है। अगले सीज़न में सरसों का बम्पर उत्पादन होने की पूरी पूरी संभावना है। जहां तक स्टॉक का सवाल है इस साल पिछले साल के मुकाबले किसानों ने काफी स्टॉक बचा कर रखा हुआ है।

बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 09 October 22

बड़ी तेजी की संभावना कम
किसान साथियो विदेशी तेलों का आयात के महंगा होने और घरेलू बाजार में त्यौहारी सीज़न के चलते सरसों तेल की मांग बढ़ने की संभावना से सरसों 300-400 रुपये तक बढ़ चुकी है। यहां से आगे इसमे थोड़ी बहुत तेजी की गुंजाईश और भी बनी हुई है। अगर माहौल ठीक ठाक बना रहता है तो जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव जल्दी ही 6700 के उपर दिखाई दे सकते हैं। लेकिन उपर दी गई जानकारी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरसों में बड़ी तेजी मानकर नहीं चला जा सकता। बाकी आने वाले 7 से 10 दिन मे सरसों की सही दिशा दशा का पता चल जाएगा।  व्यापार अपने विवेक से करें