बाजार की उम्मीद के विपरीत सरसों डाउन | जानिए क्या रही वज़ह | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

 

किसान साथियो सरसों के किसानो पर इस साल दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ तो पाले का कहर सरसों की फ़सल को खराब कर रहा है और दूसरी तरफ भाव प्रतिदिन नीचे ही जाते जा रहे हैं। घरेलू और विदेशी संकेतों और सारी उम्मीदों को दरकिनार करते हुए शुक्रवार को सरसों के बाजार फिर से धड़ाम हो गए। सरसों में पाले के कारण हो रहे नुकसान के कारण बाजार को उम्मीद थी कि सरसों में सुधार देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। इस रिपोर्ट में सरसों के बाजार की हलचलों को विस्तार से समझाया गया है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

सरसों में गिरावट
तेल मिलों की सीमित मांग होने के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों के भाव में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये प्रति क्विंटल गिरकर 6,275 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। भरतपुर में सरसों 100 रुपये गिरकर 5880, अलवर 6000, च दादरी में 40 लैब सरसों 6070, भिवानी में 6000 और रेवाड़ी में कंडीशन सरसों का भाव 5950 रुपए तक बोला गया है।। बात प्लांटों की करें तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों के रेट 6725 से 6825, गोयल कोटा प्लान्ट पर 6100, BP आगरा 6550 और शारदा प्लान्ट पर भी 6550 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद हुई है। इस दौरान देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर 1.50 लाख बोरियों की ही हुई । देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 20 Jan 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
राजस्थान की देवली कृषि उपज मंडी़ में सरसों 4200-6000 रुपये, नई सरसो 4050-5100 रुपये, सादुलशहर मंडी सरसों 5531 से 5700 रुपये आवक 313 क्विंटल, रायसिंहनगर मंडी सरसों 5300-5750 रुपये आवक 230 क्विंटल, रावला अनाज मंडी सरसों 5200 से 5940 रुपये आवक 174 क्विंटल, अनूपगढ़ मंडी सरसों 5250 से 5800 रुपये आवक 423 क्विंटल, गोलूवाला मंडी सरसों 5376-5600 रुपए आवक 76 क्विंटल, पदमपुर मण्डी सरसों 5300-5571 रुपये, पीलीबंगा मंडी सरसों 5201 से 5325 रुपये, श्री गंगानगर मंडी सरसों 5400 से 5700 रुपये, जैतसर मण्डी सरसो 5441 रुपये, नोहर अनाज मंडी सरसों 5601-5850 रुपये, श्री विजयनगर मंडी सरसों 5300 से 5528 रुपये, हनुमानगढ़ मंडी सरसों 38.51 लैब 5575 रुपये, सूरतगढ़ मंडी सरसों-5826 रुपये और खाजूवाला कृषि मंडी में सरसों का रेट 5500-5651 रुपए तक बोला गया है। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों 5908 रुपये, ऐलनाबाद मंडी सरसों 5200 से 5761 रुपये और सिवानी मंडी में सरसों   का रेट 5500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 20 Jan 2023

विदेशी बाजारों में हल्की तेजी
बाजार को उम्मीद थी कि रमजान के पवित्र महीने से पहले मांग में सुधार आएगा और विदेशी बाजारों के साथ साथ घरेलु बाजार भी तेज होंगे। हालांकि शुक्रवार को विदेशी बाजार जरूर तेज हुए लेकिन घरेलू बाजार में तेजी नहीं बन पायी। शुक्रवार को मलेशियाई पाम तेल वायदा में हल्की तेजी दर्ज की गई। बर्सा मलेशिया मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल अनुबंध 15 रिंगिट यानि 0.38 % बढ़कर 3,904 रिंगिट प्रति टन हो गया। इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध और इसका इसका पॉम तेल अनुबंध भी तेज हुआ । शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल की कीमतों में 0.25 सेंट की वृद्धि के साथ 63.23 सेंट / पौंड पर कारोबार हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल इंडोनेशिया में पाम तेल उत्पादन 2.4 फीसदी बढ़कर 48 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि मलेशिया में पाम तेल उत्पादन 3 फीसदी बढ़कर 19 मिलियन टन होने का अनुमान है। 80 मन प्रति एकड़ से ज्यादा गेहूं उत्पादन लेना हैं, तो जल्दी करें ये छोटा सा काम

तेल कमजोर खल स्थिर
घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 10-10 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1275 रुपये और 1265 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। जबकि भरतपुर  में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 1240 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान जयपुर और भरतपुर में सरसों खल की कीमत 2505 रुपये और 2550 प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 20 January 2023

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटती जा रही है। शुक्रवार को 1.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि गुरुवार को इसकी आवक 1.55 बोरियों की हुई थी। राज्यवार आवक को देखें तो राजस्थान आवक 50,000, मध्य प्रदेश आवक 25,000, उत्तर प्रदेश आवक 10,000, हरियाणा+पंजाब आवक 30,000, गुजरात आवक 05,000 और अन्य राज्यों से सरसों की आवक 30,000 बोरी के आसपास रही

सरसों में अब आगे क्या
किसान साथियो सरसों में नुकसान की खबरों के चलते भाव में सुधार बनना चाहिए था लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। सरसों के ज्यादा उत्पादन की खबर के अलावा बाजार में ऐसी कोई खबर नहीं है जिसके चलते बाजार में और कमजोरी आए। जिस तरह से पाले के कारण सरसों में नुकसान हो रहा है ऐसा नहीं लगता कि कोई बहुत बड़ा उत्पादन होगा। मंडी भाव टुडे को अभी भी उम्मीद है  नुकसान की खबरों के चलते  सरसों की कीमतों में चल रही गिरावट रुक सकती है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा कच्चा सोया तेल के एक अप्रैल से शुल्क मुक्त आयात बंद करने और पाम तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने की खबरों के बीच बाजार में सुधार बन सकता है। मार्च माह में रमजान भी शुरू होने वाला है, जिसके चलते मांग बढ़ सकती है और सोया पाम तेल में कुछ सुधार की संभावना बढ़ सकती है। विदेशी वायदा बाजार में पाम और सोया तेल में बुधवार को तेजी का रुख बना है ऐसे में सरसों के भाव में थोड़े बहुत सुधार की गुंजाईश बनती दिख रही है। हालांकि इसे बड़ी तेजी मानकर नहीं चलना चाहिए। व्यापार अपने विवेक से करें सरसों में जल्द बनेगा सुधार | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट