सरसों में तेज गिरावट | क्या MSP से नीचे बिकेगी सरसों ? देखें सरसों बाजार की हर खबर

 

किसान साथियो हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सरसों के ज्यादा उत्पादन की खबरों के चलते सरसों के भाव भरतपुर में 5700 के लेवल दिखा सकते हैं। हालांकि सरसों में पाला पड़ने के कारण चल रही खबरों से उम्मीद बनी थी कि सरसों में थोड़ा बहुत सुधार हो सकता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल देखने को नहीं मिला है। सोमवार को सरसों के भाव में तेज गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट काफी तेज थी। अब देखने वाली बात यह है कि यह गिरावट sraoke भाव को और कितना नीचे लेकर जा सकती है। हमारे अनुमान के अनुसार सरसों पहले से ही MSP के आसपास चल रही है। नान कंडीशन सरसों MSP के नीचे जा चुकी है जिसकी बहुत कम उम्मीद थी। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की खबरों और भाव में हो रही हलचलों को समझेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
जैसा कि हमने बताया कि सोमवार का दिन सरसों किसानों के लिए काफी बुरा दिन था। हाजिर मंडियों से लेकर प्लान्टों तक चौतरफा सरसों में गिरावट देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 150 रुपये घटकर 6,125 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। भरतपुर में सरसों के भाव ने नया low बनाया और भाव 5751 तक खिसक गए। इसके अलावा दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 100 रुपये लुढ़क कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। हरियाणा की च दादरी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5920, भिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5820, और रेवाड़ी मंडी में 40 लैब का रेट 5850 तक बोला गया है ये भी पढे :-देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 23 Jan 2023

प्लान्टों की अपडेट
ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो प्लान्ट खरीद भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सलोनी प्लान्ट ने सरसों के भाव 200 रुपये तक गिरा दिए जबकि आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों की खरीद 6350 के हिसाब से की गई इसमे भी 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली है। नयी सरसों के भाव भी 5100 के टोप भाव देखने को मिल रहे हैं। सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 1.25 लाख बोरियों की हुई। बाजार के जानकारों के अनुसार सरसों का बकाया स्टॉक भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है इसलिए स्टॉकिस्टों की बिकवाली बनी रहने से भाव में गिरावट देखी जा रही है। ये भी पढे :-देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 23 Jan 2023

विदेशी बाजारों की अपडेट
जैसा कि हमने बताया ब्रांडेड तेल मिलों ने आज सरसों की खरीद कीमतों में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की, तथा नई फसल को देखते हुए मिले केवल जरुरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही हैं। उधर इस साल इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ने का अनुमान हैं, इसलिए विदेश में खाद्य तेलों में अभी बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। घरेलू बाजार में बकाया स्टॉक कम होने के कारण भारत और चीन की आयात मांग खाद्य तेलों में कमजोर बनी हुई है। छुट्टियों के कारण मलेशिया और चीन के बाजार बंद हैं। ये भी पढे :-Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 23 January 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5300 से 5800 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5799 श्री करनपुर मंडी में सरसों का रेट 5728 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 5320 गोलूवाला में सरसों का रेट 5330 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5660 रामगंज मंडी में पुरानी सरसों 5250 और नई सरसों ₹5000 तक बिकी है हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5751 आदमपुर में 41.7 लैब सरसों का मूल्य 5750 बरवाला मंडी में सरसों का रेट 5750 रुपए और सिवानी मंडी में कंडीशन सरसों का रेट ₹5800 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया एमपी की मंडियों की बात करें तो ग्वालियर में सरसों का भाव 5700 मंदसौर में सरसों का रेट 5550 और अशोकनगर में सरसों के रेट 5600 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे

घरेलू बाजार अपडेट
घरेलू तेलों के बाजार में भी तेज गिरावट देखने को मिली है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 26-26 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1245 रुपये और 1235 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। जबकि च दादरी में सरसों एक्सपेलर के भाव 10 रुपये मंदे होकर 1235 पर आ चुके हैं इस दौरान सरसों खल की कीमत भी घटकर 2495 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई। ये भी पढे :- सरसों के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे ? सरसों किसानों के लिए जरुरी रिपोर्ट

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सोमवार को बढ़कर 1.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि शनिवार को इसकी आवक 1.15 बोरियों की ही हुई थी। राज्यवार सरसों की आवक की बात करें तो राजस्थान में सरसों की आवक 45000 बोरी मध्यप्रदेश में 20000 उत्तर प्रदेश में 10000 हरियाणा और पंजाब में 20000 गुजरात में 5000 और अन्य राज्यों में 25000 बोरी सरसों की आवक हुई बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 23 January 2023

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो कई बार ऐसा होता है कि मार्केट सेंटीमेंट के चलते फसलों के भाव में जरूरत से ज्यादा तेजी और जरूरत से ज्यादा मंदी आ जाती है । सरसों के भाव में भी फिलहाल ऐसा ही देखने को मिल रहा है । अब सरसों अपने फंडामेंटल पर ना चल कर मार्केट के सेंटीमेंट के हिसाब से चल रही है । सरसों में पेनिक बिकवाली के चलते भाव गिर रहे हैं। सरसों का 7 प्रतिशत रकबा बढ़ने की खबरों के चलते अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल सरसों का कुल उत्पादन 120 से 125 लाख टन पहुंच सकता है। यह खबर अभी तक मार्केट में हजम नहीं हो पाई है इसलिए खरीददार वेट एंड वॉच की स्थिति में बैठे हुए हैं। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। ऐसे में सम्भावित उत्पादन का आंकड़ा काफी नीचे रह सकता है। किसान साथियो सरसों में नुकसान की खबरों के चलते भाव में सुधार बनना चाहिए था लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। मंडी भाव टुडे को लगता है सरसों अब अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है। व्यापार अपने विवेक से करें।