क्या सरसों में मंदी का दौर समाप्त हो गया है देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट 15 Sep 22
क्या सरसों में मंदी का दौर समाप्त हो गया है ? रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों का बाजार बहुत सम्भल सम्भल के आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में विदेशी बाजारों की मंदी ने इसे इतने झटके दे दिए हैं कि अब यह फूंक फूंक के कदम बढ़ा रहा है। बुधवार का दिन विदेशी बाजारों के हिसाब से अच्छा रहा लेकिन घरेलू बाजार में मिला जुला रुख ही देखने को मिला। इस रिपोर्ट में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आज मार्केट में सरसों की क्या दिशा दशा बन सकती है।
WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
दो दिन से सरसों में आयी तेजी के बाद बढ़े हुए भाव पर तेल मिलों की मांग थोड़ी सी कमजोर हुई जिसके कारण बेंचमार्क मंडी जयपुर मे कंडीशन सरसों के भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट गए। हालांकि दिल्ली और भरतपुर में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिली है। ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो सलोनी प्लान्ट ने सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करके खरीद की। आगरा BP प्लान्ट और शारदा प्लान्ट पर भी 50 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों की बात करें तो राजस्थान की भरतपुर मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 6131, खेरली मंडी में सरसों का भाव 6155, निवाई में सरसों का भाव 6200, टोंक मंडी में सरसों का भाव 6180, अलवर मंडी में सरसों का भाव 6200, खैरथल मंडी में सरसों का भाव 6100, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5826, रावतसर मंडी में सरसों का रेट 5900, सादुलशहर मंडी में सरसों का भाव 5825, रावला मंडी में सरसों का रेट 5810, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5828 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 5833, बारा मंडी में सरसों का टॉप रेट 6051, नोहर मंडी में सरसों का भाव 6050, देवली मंडी में सरसों का टॉप रेट 6061, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5700, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5891, घडसाना मंडी में सरसों का रेट 5840, बीकानेर मंडी में सरसों का भाव 5725 और नोखा मंडी में सरसों का भाव ₹5420 प्रति क्विंटल तक रहा
हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5751, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5880, भिवानी मंडी में सरसों का भाव 5700, चरखी दादरी मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 6250, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का टॉप रेट 6001, और सिवानी मंडी में 42% कंडीशन सरसों का भाव ₹6200 प्रति क्विंटल तक बोला गया
यह भी पढ़ें :- आज के ताजा मंडी भाव
विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की बात करें तो तीन दिन की लगातार तेजी के बाद मलेशिया में (BMD) पर कच्चे पाम तेल (crude palm oil) के नवंबर अनुबन्ध में 1.03 प्रतिशत की गिरावट के बाद भाव 3858 रिंगिट प्रति टन हो गए। हालांकि अमेरिका में सोयाबीन की कमजोर फसल होने की खबरों के चलते शिकागो (CBOT) पर सोया तेल (soyabeans future price) में 0.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। चीन के डालियान मार्केट में पाम और सोया का मिला जुला रुख देखने को मिला है। नेपाल ने भी सोया, सूरजमुखी, पाम और सरसों के आयात पर 90% तक की छूट देने की घोषणा की है। साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन का टॉप सीज़न चल रहा है। पिछले महीने के मुकाबले उत्पादन में लगभग 10% की बढ़ोतरी हुई है। उत्पादन में बढ़त के चलते सितम्बर महीने में पाम तेल के भाव पर दबाव रहना ही है। हालांकि लंबे समय तक इस दबाव के चलने की उम्मीद कम है।
घरेलू बाजार अपडेट
घरेलू बाजार की बात करें तो खाद्य तेलों में हल्की तेजी देखने को मिली है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एकस्पेलर के भाव चार रुपए की तेजी के बाद क्रमशः 1299 और 1289 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। बुधवार को महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने सोया रिफाइन का भाव 2 रुपए प्रति किलो तक बढ़ा, जबकि पाम तेल में लगभग एक रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज हुई। कीर्ति प्लांट ने सोयाबीन खरीदी का भाव 30 रुपए प्रति क्विंटल कमजोर किया। कोलकाता बंदरगाह पर सोया तेल के दाम में 1 रुपए किलो का सुधार दिखाई दिया। जबकि सरसों तेल में 50 पैसे प्रति किलो की तेजी आई।
यह भी पढ़ें :- धान के ताजा भाव
सरसों की आवक
किसान साथियो पिछले कुछ दिनों से सरसों की आवक लगातार सवा दो लाख बोरी के उपर बनी हुई है जिसके कारण भी भाव पर थोड़ा सा प्रेशर बना हुआ है। जैसे ही मंदी का सेंटिमेंट सुधरेगा लोग पैनिक सेलिंग को छोड़ देंगे जिससे भाव में और सुधार बनेगा। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही:-
राजस्थान आवक 95,000 बोरी
मध्य प्रदेश आवक 25,000 बोरी
उत्तर प्रदेश आवक 40,000 बोरी
हरियाणा+पंजाब आवक 20,000 बोरी
गुजरात आवक 10,000 बोरी
अन्य आवक 35,000 बोरी
कुल आवक 2,25,000 बोरी
सरसों में अब क्या करें
साथियो हमने कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सितम्बर महीने में तेजी की संभावना कम है लेकिन अगर इस महीने में सरसों के भाव मौजूदा लेवल को होल्ड कर जाते हैं या इसके उपर बने रहते हैं तो अगले महीने अच्छी तेजी बन सकती है। सरसों में अब बड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रतिदिन की खबरों से वाकिफ रहें विदेशी बाजारों के ट्रेंड और खबरों पर पैनी नजर बनाए रखें। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।