किसानों को मिलगा बिना ब्याज के लोन | देखे पूरी जानकारी

 
किसानों को मिलगा बिना ब्याज के लोन | देखे पूरी जानकारी

किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
किसान साथियो आप की जानकारी के लिए बता दे की पुरे भारत देश में अधिक से अधिक किसानों को KCC किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे है, ये अभियान सरकार किसानो के लिए कर रही है ताकि जिन्ह किसानों को खेती करने के लिए पूंजी चाहिए होती है वो पूंजी सहकारी बैंको से कम ब्याज दरों पर मिल ले सके। किसान साथियो सरकार ने इस कडी में मध्य प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा नवम्बर-2022 तक 39 लाख 57 हजार किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं। अगर वहीं विभिन्न बैंकों की बात करे तो कुल 65 लाख 83 हजार किसान क्रेडिट कार्ड ही जारी किए गए हैं। किसान साथियो यह जानकारी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी गई। साथियो मध्य प्रदेश में सहकारी बैंक से किसानों को अल्पकालीन फसली लोन 0 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जिसके चलते किसान अधिक से अधिक अपना किसान क्रेडिट कार्ड KCC सहकारी बैंक के माध्यम से बनवा रहे हैं, जिससे फसल लोन वितरण में भी काफी वृद्धि हुई है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

किसानों को को मिल रहा है 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन
किसान साथियो राज्य में KCC से सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर फसल लोन प्रदान किया जा रहा है। किसान साथियो आप की जानकारी के लिए बता दे की पिछले सालो में विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले 0 प्रतिशत ब्याज दर वाले फसल लोन के वितरण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साल 2022 से 2023 में 14 हजार 699 करोड़ रूपये के लोन 0 प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को दिए गये हैं। साथियो इसके अलावा राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाओं का उन्नयन किया जा रहा है। किसान साथियो बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 29 जिला सहकारी बैंकों से संबद्ध शाखाओं और प्राथमिक कृषि साखा सहकारी समितियों में 4 हजार माइक्रो ATM स्थापित किये जा रहे हैं। इनसे समिति स्तर पर किसानों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही राज्य सहकारी बैंक और खरगोन, इंदौर एवं विदिशा जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा संचालित की जा रही है। Aaj Ka Narma Or Kapas Ka Taja Mandi Bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 16 March 2023

सहकारी बैंक के अलावा अन्य बैंक से किसानो को मिलगा 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन
किसान साथियो मध्य प्रदेश में किसानों को सहकारी बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर में अतिरिक्त छूट दी जाती है, जिससे समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता है। अगर वहीं वे किसान जो अन्य बैंकों जैसे राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक से लोन लेते हैं उन्हें यह लोन भारत सरकार की योजना अनुसार 4 फ़ीसदी ब्याज दर पर ही लोन मिलता है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार कृषि और अन्य संबद्ध गतिविधियों में जुड़े किसानों के लिए 9% की बेंचमार्क दर पर केसीसी के माध्यम से 3 लाख रूपये तक के लघु अवधि फसल लोन उपलब्ध कराए जाते है। भारत सरकार बेंचमार्क दर पर 2% ब्याज छुट प्रदान करती है। लोन के शीघ्र और समय पर अदायगी के एवज में किसानों को अतिरिक्त 3% की छूट भी दी जाती है, इस प्रकार प्रभावी ब्याज दर घटकर 4% प्रति वर्ष हो जाती है। सरसों में तेजी बनेगी या मंदी | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट