थम सकता है सरसों में गिरावट का दौर, जाने क्या है वज़ह
सरसों में अब और गिरावट की गुंजाईश कम, देखें सरसों के बाजार की हर खबर
किसान साथियो पिछले 15 दिन मे सरसों के भाव 7200 के स्तर से गिरकर 6775 तक आ गए हैं। हालांकि कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है लेकिन प्रतिदिन सरसों के भाव में 25-50 की गिरावट हो रही है। हालांकि रविवार को मंडी बंद रहने के कारण सोमवार को यह गिरावट 100 रुपये तक की रही। इस छोटी छोटी गिरावट के कारण सरसों 400 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुकी है। अब बड़ा सवाल यह उठता है क्या यह गिरावट जारी रहेगी या फिर इसके यू टर्न लेने का समय आ गया है। इस रिपोर्ट में हम इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो सोमवार को भी तेल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में सरसों में गिरावट जारी रही। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 100 रुपये घटकर 6,775 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। जबकि भरतपुर में बड़ी गिरावट देखने को मिली और सरसों के भाव 130 रुपये प्रति क्विंटल गिरकर 6375 पर आ गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों में गिरावट रही और अंतिम भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं।
ब्रांडेड प्लान्टों के रेट
अगर ब्रांडेड कंपनियों को बात करें तो सलोनी आगरा शमशाबाद/दिगनेर प्लान्ट पर सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक कम करके खरीद की गई है और अंतिम 7300 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए हैं। आगरा बीपी प्लान्ट पर सरसों का रेट 7050, आगरा शारदा प्लान्ट पर 7000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दर्ज किया गया है। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 28 Nov 2022
हाजिर मंडियों के भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 6290, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5860-6585, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5700-6240, सादुलपुर मंडी में सरसों का रेट 6200, गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5700-6400, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5300-6060, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का प्राइस 5876-6217, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5600-6230, जैतसर मंडी में सरसों का रेट 5652/6360, रावला मंडी में सरसों का रेट 5580-6160, घड़साना में सरसों का रेट 5675-6225 पीलीबंगा मंडी में सरसों का रेट 6031-6150, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5600-6280 और देवली मंडी में सरसों का भाव 5500-6500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5750/6262, भट्टू मंडी में सरसों का प्राइस 6350, आदमपुर मंडी में सरसों का लाइव रेट 6326 और सिरसा मंडी में सरसों का अंतिम भाव 5550-6231 तक रिपोर्ट किया गया है। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 28 Novenber 2022
गिरावट के कारण
गिरावट के कारणों को देखें तो विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में तेल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही हैं। मतलब ये है कि कोई माल स्टॉक में नहीं जा रहा है। किसान भाइयों के पास भी इस साल सरसों का बकाया स्टॉक ज्यादा है, वहीं चालू रबी सीज़न में सरसों की कुल बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ने का अनुमान है। हालांकि बुवाई का बढ़ना ज्यादा उत्पादन की गारंटी नहीं है फिर भी या डेटा भाव पर प्रेशर बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सरसों की बढ़ी हुई आवक भी भाव को दबा रही है।
विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की खबरों की बात करें तो चीन के कई शहरों में कोरोना पर चल रही सख्ती के खिलाफ सड़क पर जनता उतरने लगी है । और जिनपिंग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। सरकार द्वारा कारोबार बंद करने के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं। चीन में कोरोना के नए मामले बढ़कर 40,000 के पार हो गए। अत-चीन ने कोविड 19 के बढ़ते मामलों के कारण सख्ती की है । जिसका असर खाद्य तेलों के आयात पर पड़ने का डर बना हुआ है। बाजारों की बात करें तो शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड(CBOT) में सोयाबीन के साथ ही सोया तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हालांकि रात को इसमे में रिकवरी आने की खबरें भी मिली है । सुबह के सत्र में दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में सोया तेल के दाम 1.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। मलेशिया के बाजार छुट्टी होने के कारण बंद रहे। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 28 november 2022
खाद्य तेलों का रूझान
घरेलू बाजारों में तेलों के भाव को देखें सोयाबीन की अधिक उपलब्धता सोया तेल में गिरावट का एक बड़ा कारण है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों के भाव गिरने से घरेलु बाजार में भी विदेशी आयातित तेलों के साथ- साथ लगभग सभी घरेलु तेलों पर दबाव बना हुआ है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 10-10 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1393 रुपये और 1383 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2625 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
राज्यवार सरसों की आवक
नवंबर महीने का यह पहला सोमवार था जिसके बाजार की बड़ी बात यह रही कि सरसों की आवक 3 लाख बोरी के नीचे खिसकी है। सरसों की दैनिक आवक 2.75 लाख बोरियों की हुई। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 1.15 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 70 हजार बोरियों की आवक हुई।
क्या गिरावट रुकेगी
किसान साथियो धान के बाजार में भी आपने देख ही लिया होगा कि आवक का दबाव भाव को किस तरह से दबा सकता है। सरसों की बढ़ी हुए आवक के कारण ही बाजारों में भाव टूटे हैं। सोमवार को आवक का 3 लाख से नीचे जाना इस बात का संकेत हो सकता है कि आगे आगे सरसों की आवक में कमी देखने को मिल सकती है। अगर आवक गिरती है तो निश्चित रूप से सरसों की गिरावट रुक सकती है और तेजी का रुख बन सकता है। सर्दियों का सीजन सरसों तेल की डिमांड का सीजन है। और नयी सरसों आने में अभी दो महिने और लगेंगे। हालांकि विदेशी बाजारों में गिरावट जरूर हुई है लेकिन रिकवरी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में कभी भी पास पलट सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।
अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)
हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।