घटा या बढ़ा। जाने कैसा रहा आज चने का बाजार |  Chana Live Rate Today 29 june 2023

 

 उत्पादक मंडियों में देसी चने की आवक में भारी कमी को देखकर सरकार द्वारा 3 जुलाई से खुले बाजार में बफर स्टॉक का चना बेचने का ऐलान कर दिया है, इससे देशी चने के बाजार टूटकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है तथा निकट भविष्य में तेजी अभी समाप्त हो गई है। आगे देखना यह है कि किस हिसाब से सरकार खुले बाजार में देसी चने की बिकवाली कर रही है तथा कितना कर रही है, इसके ऊपर बाजार की स्थिति का पता लगेगा। फिलहाल सरकार की गतिविधि से कुछ दिनों के लिए तेजी समाप्त समझना चाहिए।

चालू सप्ताह दलहनों में आई गिरावट का प्रभाव काबुली चने पर भी पड़ने लगा है। महाराष्ट्र के ऊंचे मालों में व्यापार कमजोर है, इंडियन मैक्सिको माल में भी ग्राहकी की कमी बनी हुई है, कारोबारी बरसाती मौसम को देखकर पहले अपना माल बेचने में लगे हुए हैं, इन सारी परिस्थितियों में फिलहाल तेजी का व्यापार कुछ दिन के लिए नहीं करना चाहिए। हम मानते हैं कि काबुली चने का पड़ता विदेशों से बिल्कुल नहीं है, वही इंदौर भोपाल लाइन से निर्यात हो रहा है, जिससे इसकी जड़ में मंदा नहीं है, लेकिन कुछ दिन ठहर कर इसमें तेजी आएगी

बकरा-ईद के उपलक्ष्य में अधिकांश प्रमुख मंडिया/बाजार आज बंद है।

चना का भाव
Chana Ka Bhav

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

दिल्ली लॉरेंस मंडी
चना भाव ₹ 5075                                  

जोधपुर मंडी
चना भाव ₹ 4100/4550
आवक 100/150

अलीराजपुर मंडी
चना भाव ₹ 4600

जोबट मंडी
चना भाव ₹ 4700

सरसों की आवक सिकुड़ी | जाने क्या खुले हैं आज सरसों के रेट Sarso Live Rate Today 29 june 2023 

छतरपुर मंडी
चना भाव ₹ 4800

सुमेरपुर मंडी
चना भाव ₹ 4500/4625+0

कोलकाता पोर्ट  
चना भाव ₹ 5200/5300

दुधनी मंडी
चना भाव ₹ 4500/4950+100
आवक 100 बोरी 

इंदौर मंडी
काबुली चना भाव ₹ 11000/12500
बेस्ट भाव ₹ 13500/14000
आवक  500
कांटा भाव ₹ 4500/4900+0
आवक  25/30

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।