Movie prime

गेहूं पर GST, क्या गेहूं का भाव गिरेगा? जाने क्या हैं किसान के लिए इसके मायने? 04 Jul 22

गेहूं पर GST, क्या गेहूं का भाव गिरेगा? जाने क्या हैं किसान के लिए इसके मायने? 04 Jul 22

गेहूं पर GST, जाने क्या हैं किसान के लिए इसके मायने?

किसान साथियो केंद्र सरकार सोयाबीन पर GST लगाने के बाद अब गेहूं पर भी 5% जीएसटी (GST on wheat) लागू करने जा रही है। यह फैसला हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में लिया गया। 18 जुलाई से लागू होने वाले इस फैसले का विरोध देशभर सहित प्रदेश में शुरू हो गया है। खबर आ रही है कि इस मामले को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार संघ की 11 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी।

मोबाइल APP पर भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या MSP पर होगा कुछ असर

किसान साथियो अब सवाल ये उठता है कि आम जनता के साथ-साथ किसान पर इसका क्या असर होगा। क्या इसका MSP पर कोई फर्क़ पड़ेगा। क्या किसान को इससे कोई नुकसान होगा इस पोस्ट में हम इसकी ही चर्चा करने जा रहे हैं।

किसान साथियो जैसा कि आपको याद होगा कि गेहूं सीजन की शुरुआत से ही रूस और यूक्रेन की लड़ाई के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कमी (Wheat Shortage) चल रही है। इसके चलते गेहूं के निर्यात (wheat export) का अच्छा मौका भारत को मिल गया था। मंडियों में सीजन के दौरान ही किसानों को गेहूं के भाव पिछले साल के मुकाबले 200 से 300 रुपये क्विंटल अधिक मिल रहे थे। तेजी की संभावना के मद्देनजर कारोबारियों ने लाखों क्विंटल गेहूं भी गोदामों में स्टाक कर लिया था, लेकिन 13 मई को केंद्र सरकार ने अचानक निर्यात पर प्रतिबंध (export ban) लगाकर भाव में आ रही तेजी पर ब्रेक लगा दिया।

02 जुलाई के ताजा भाव के लिए यहाँ क्लिक करें

निर्यात के लिए खरीदा लाखों क्विंटल गेहूं कांडला बंदरगाह व मंडियों में अटक गया। तब से लेकर अभी तक गेहूं के भाव में करीब 300 रुपये क्विंटल की गिरावट आ चुकी है।

अब जाकर धीरे धीरे व्यापार में स्थिरता आने ही लगी थी कि सरकार ने गेहूं के व्यापार पर 5% जीएसटी लगाने का निर्णय ले लिया है, जिससे कारोबारियों में फिर से असंतोष है। जानकारी के लिए बता दें कि लूज गेहूं पर जीएसटी नहीं लगेगा लेकिन पैकेज गेहूं और आटे पर 5% जीएसटी की व्यवस्था की गई है। इसलिए MSP पर इसका कुछ असर नहीं होने वाला है लेकिन MSP  पर खरीद लगभग सभी राज्यों मे बंद हो चुकी है। इसलिये सारा गेम अब निजी व्यापरियों के हाथ मे है।

सरसों की तेजी मन्दी रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक करें 

क्या गिरेंगे भाव

अब सोचने वाली बात है कि किसान तो गेहूं को पैक करता नहीं हैं फिर उस पर इसका असर कैसे होगा? साथियो गेहूं खाद्यान्न वस्तु है, जिस पर जीएसटी लागू होने से इसका निजी व्यापार जरूर प्रभावित होगा। गेहूं से बना आटा महंगा हो जाएगा। व्यापारी लोग जितना GST सरकार को देंगे वो इसकी भरपाई किसान के खरीद भाव में कमी करके ही पूरा करेंगे।

जहां तक MSP की बात है सरकार ने MSP पर 200 लाख टन गेहूं भी नहीं खरीदा है। जबकि उत्पादन 1000 लाख टन से ज्यादा हुआ है। ऐसे मे बचे हुए गेहूं की खरीद निजी व्यापरियों द्वारा ही होनी है। जो कि खरीद भाव पर जीएसटी का पैसा किसान से ही वसूलने वाले हैं। ऐसी उम्मीद है कि किसान को इसका 100 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव में नुकसान हो सकता है।

एक आटा उद्योगपति ने बताया कि अभी तक ब्रांडेड गेहूं व आटे पर जीएसटी लागू था। अब अनब्रांड गेहूं, आटे पर भी जीएसटी लागू करने से आम उपभोक्ताओं को गेहूं आटा महंगा पड़ेगा। सरकार को पुनः विचार करना चाहिए। व्यापार अपने विवेक से करें।

अन्य मंडियों  के gehu rate today ताजा भाव के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें :- लहसून आलू प्याज   के  भाव  के  लिए  यहां  क्लिक करें 

इस पोस्ट में हमने गेहूं रेट कब बढ़ेगा ? गेहूं के आज के रेट क्या हैं? मंडी भाव राजस्थान today 2022,हरियाणा मंडी भाव today 2022, हरियाणा मंडी भाव टुडे, सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट, mandi bhav today, mandi bhav rajasthan, mandi bhav mp, मंडी भाव: सरसों, sarso rate today की जानकारी दी गयी है आशा है यह आपके लिए उपयोगी होगी